Thursday, May 16, 2024
hi Hindi

चोरी छिपे लड़कों के प्रोफाइल पर ये 5 चीजें देखती हैं लड़कियां, 5वीं जानकर हैरान रह जाएंगे आप

by Yogita Chauhan
331 views

अगर आप ये समझते हैं कि कोई लड़की आपके सोशल मीडिया प्रोफाइल पर आपकी फोटो देखकर क्लिक करेगी औऱ आपको रिक्वेस्ट भेज देगी, तो आप गलतफहमी में है। दरअसल लड़कियां लड़कों के प्रोफाइल में बहुत अजब गजब चीजें खोजती हैं। ऐसी चीजें जिनके बारे में लड़के अंदाजा भी नहीं लगा सकते। ऐसे में हर लड़के के लिए ये जानना जरूरी है कि अपनी प्रोफाइल में ऐसे क्या बदलाव करें ताकि उसकी प्रोफाइल ज्यादा से ज्यादा लोग खोज सकें।

आखिर करता क्या है!

फोटो गैलरी

लड़कियां प्रोफाइल फोटो पर भले न गौर करें लेकिन आपके प्रोफाइल में मौजूद आपकी गैलरी में झांके बिना नहीं रह सकती। वो जानना चाहती हैं कि आप किस तरह की लाइफ जीते हैं। आप कितने डूड हैं और कितने कूल। वो आपके फोटो खंगालेंगी, उन्हें रिलेट करेंगी और फिर कल्पना करेंगी कि आपके साथ उनकी दोस्ती कैसी रहेगी।

मेरिटल स्टेटस

जाहिर तौर पर लड़कियां मेरिटल स्टेटस देखती हैं। लड़कियां ही क्या, कोई भी देखेगा कि आप दोस्ती या किसी रिलेशनशिप के लिए कमेटिड हैं या नहीं। लेकिन अगर आप मैरिड हैं तो अपना स्टेटस सिंगल रखने की भूल न करें। ये न केवल नैतिक तौर पर गलत होगा बल्कि इससे आपके प्रोफाइल पर लोग भरोसा नहीं करेंगे। इसके अलावा लड़कियां फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते समय देखती हैं कि आपके और उनके बीच कितने कॉमन फ्रैंड्स हैं। वो दोस्त भरोसेमंद और साफ छवि वाले होने चाहिए। अगर आपके प्रोफइल में विदेशी लोग ज्यादा हैं तो भी लड़कियां आपके प्रोफाइल से दूर रहेंगी।

भाषा

आप पोस्ट करते समय कैसी लेंग्वेज यूज करते हैं, ये भी लड़कियों की उत्सुकता बढ़ाता है। अगर आप ठेठ देसी भाषा को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूज करते हैं तो काफी पॉसिबिलिटीज हैं कि लड़कियां आपसे दूर रहें। मेट्रो सिटीज के कूल डूड और डीसेंट लड़के लड़कियों को ज्यादा भाते हैं। इसलिए पोस्ट करते समय भाषा पर संयम जरूर रखें।

लाइक पेजेस

लड़कियां ये भी देखती हैं कि आप किस तरह के पेज लाइक करते हैं, और किस किस ग्रुप में हैं। यदि आप किसी समाज को बिलॉन्ग करने वाले पेजेस को लाइक करते हैं, कट्टरपंथी ग्रुप से जुडे हैं तो लड़कियां आपसे दूर रहेंगी। अगर आप म्यूजिक, लिटरेचर जैसे ग्रुप से जुड़े हैं तो लड़कियां आपको फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजने में देर नहीं लगाएंगी।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment