Thursday, May 2, 2024
hi Hindi

इस उम्र में अपनी वर्जिनिटी खो रहे हैं ज्यादातर यंगस्टर्स

by Yogita Chauhan
253 views

अब तक इस बात को लेकर कोई स्टडी या रिसर्च सामने नहीं आयी है जो इस बात को साबित कर सके कि आखिर वर्जिनिटी खोने की सही उम्र क्या है। फर्स्ट टाइम सेक्स में जो एक चीज सबसे ज्यादा मायने रखती है वह यही है कि दोनों पार्टनर सेक्स के लिए तैयार हों।

your own decision

आपका होना चाहिए फैसला

वैसे तो सेक्स करना या न करना इसका फैसला पूरी तरह से आपका अपना होता है लेकिन क्या आपके मन में भी कभी यह सवाल आया है कि आखिर पहली बार सेक्स करने यानी वर्जिनिटी खोने की सही उम्र क्या है?

1 हजार लोगों पर किया गया सर्वे

फर्स्ट टाइम सेक्स करने की औसत उम्र क्या है इस बात को लेकर कई सर्वे हो चुके हैं जिसमें कई इंट्रेस्टिंग नतीजे सामने आए हैं। इस साल की शुरुआत में एक ऑनलाइन हेल्थ कंसल्टिंग सर्विस ने यूरोप के 500 और अमेरिका के 500 लोगों के बीच एक सर्वे किया और यह जानने की कोशिश की आखिर उनका सेक्शुअल सफर कैसा है।

losing virginity

17 साल की उम्र में खो रहे वर्जिनिटी

इस स्टडी में पता चला कि वर्जिनिटी खोने की औसत उम्र 17 साल है जबकि सेक्शुअल अवेकनिंग यानी अपनी सेक्शुअल फीलिंग और जरूरतों के बारे में जानकारी हासिल करने की औसत उम्र 15 साल है। एक और सर्वे में भी यही बात सामने आयी है कि औसत किशोर 17 साल की उम्र में पहली बार सेक्स करते हैं यानी अडल्ट होने से पहले ही वे अपनी वर्जिनिटी खो रहे हैं।

संख्या में हो रही कमी

भले ही फर्स्ट टाइम सेक्स की औसत उम्र 17 साल हो लेकिन सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन की एक हालिया रिपोर्ट की मानें तो सेक्शुअली ऐक्टिव किशोरों की संख्या में लगातार कमी हो रही है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment