Friday, May 3, 2024
hi Hindi
virtual sex क्या है? वर्चुअल सेक्स करने का तरीका जानिए

virtual sex क्या है? वर्चुअल सेक्स करने का तरीका जानिए

by Vinay Kumar
3.3k views

क्या आप भी उन कपल्स में से एक हैं जो अपने पार्टनर से दूर रहते हैं और नहीं जानते कि Virtual Sex Ka Tarika क्या है। अगर हां तो चलिए आज हम आपको अपने इस लेख में बताते हैं कि वर्चुअल सेक्स का तरीका क्या है और आप कैसे दूर रह कर भी अपने पार्टनर के साथ वर्चुअल सेक्स कर सकते हैं। 

आज का समय बहुत ज्यादा आधुनिक और व्यस्तताओं से भरा हुआ है। हजारों लाखों लोग अपने – अपने घरों और परिवारों से दूर रहते हैं। ऐसे में घर परिवार से दूर रहने पर भी उन्हें खो देने या रिश्ते में परेशानी पैदा हो जाए ऐसा कम ही होता है। लेकिन जब बात गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड की आती है तो स्थिति बिल्कुल विपरीत हो जाती है। ऐसे में ज्यादातर लोगों को लगता है कि पार्टनर के दूर होते ही उनके करीब कोई दूसरा व्यक्ति आ जाएगा और वह आपको आपके पार्टनर से दूर कर देगा। 

ऐसा कई मामलों में हो भी जाता है। जब दो लोग एक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में होते हैं, तो इस दौरान पार्टरन की फिजिकल अबसेन्स खलने लगती है। जिसकी वजह से अपनी शारीरिक जरूरतों और मोरल सपोर्ट के लिए लोग किसी दूसरे व्यक्ति के करीब आ जाते हैं। लेकिन अगर आप अपने पार्टनर के साथ Virtual Sex Ka Tarika जानते हैं तो यह नौबत आप पर नहीं आएगी। यह आज के समय की मांग है कि आप अपने पार्टनर से दूर रहें भी तो उनके करीब रहें। इसके लिए आप उन्हें मोरल सपोर्ट तो दे ही। साथ ही उनके साथ वर्चुअल सेक्स भी करें। क्या आप जानते हैं कि वर्चुअल सेक्स क्या होता है। अगर नहीं तो चलिए जानते हैं। 

क्या है वर्चुअल सेक्स – What is Virtual Sex 

क्या है वर्चुअल सेक्स - What is Virtual Sex 

वर्चुअल सेक्स आज के समय में बहुत आम है। जिसमें आप अपने पार्टनर के साथ फोन पर बात करते हुए या फिर वीडियो कॉल और चेट के जरिए सेक्स करते हैं। इसमें आप उन्हें बताते हैं कि आप जब उनके साथ बिस्तर पर होंगे तो आप किस तरह सेक्स करेंगे। ऐसे में आपकी पार्टनर भी आपके सामने अपनी फैंटेसीज को जाहिर करती है। इसी को वर्चुअल सेक्स कहा जाता है। 

वर्चुअल सेक्स की शुरुआत और तरीका – Virtual Sex Ka Tarika Aur Start

वर्चुअल सेक्स की शुरुआत और तरीका - Virtual Sex Ka Tarika Aur Start
वर्चुअल सेक्स की शुरुआत और तरीका – Virtual Sex Ka Tarika Aur Start

दोस्तों अगर आपका रिलेशनशिप अधिक पुराना नहीं है या आपका पार्टनर और आप हाल ही के दिनों में अलग – अलग शहरों में रहने लगें हैं, तो आप वर्चुअल सेक्स कर सकते हैं। आइए जानते हैं आखिर किस तरह वर्चुअल सेक्स करना चाहिए और कैसे करें शुरूआत

शुरू करने से पहले जाने

रिलेशनशिप में रहने वाले लड़के अक्सर कुछ गलतियां करने लगते हैं।  लड़के अपने पार्टनर को अक्सर सेक्सी कॉम्प्लिमेंट्स देने लगते हैं, जो आपके पार्टनर को थोड़ा असहज कर सकता है। इसलिए आप लड़के हो या लड़की अपने पार्टनर से सेक्स टॉक करने से पहले उनसे इस बारे में बात कर लें। ध्यान रहे कि उनका कम्फर्टेबल होना बेहद जरूरी है। अगर आप ऐसा करते हैं तो कब आपकी नॉर्मल चैट वर्चुअल सेक्स चैट में बदल जाएगी पता ही नहीं चलेगा। साथ ही यह बात आपके पार्टनर को हमेशा के लिए याद रहेगी। इस बीच आप उन्हे अपनी और उनसे उनकी कुछ बोल्ड तस्वीरें एक्सचेज कर सकते हैं। यह आपके रिलेशन को थोड़ा और मजबूत बना देगा।

आस पास का रखें ध्यान

अगर आपका पहला रिलेशन है या फिर आप पहली बार फोन पर सेक्स चैट कर रहे हैं तो आप सबसे पहले कम्फर्टेबल हो जाएं, यानी आप अपने रूम में जाकर ही सेक्स की बात करें। इस बात का भी ध्यान रखें कि आपका पार्टनर भी अकेले अपने रूम में ही हो। अगर आप या आपका पार्टनर रूम में ना हो तो आगे ना बढ़े। आप इस बात का खास ध्यान रखें कि आपका पार्टनर इस बीच पूरी तरह पार्टिसिपेट कर रहा हो, अगर किसी भी पल आपको लगे कि वह असहज महसूस कर रहा है तो रूक जाएं। 

चटपटा नहीं सादा रखें

रिलेशनशिप में आए कपल अक्सर सेक्स चैट के दौरान जल्दबाजी करने लगते हैं जो कि बिल्कुल ठीक नहीं है। जबकि फोन पर बात करते समय भी आपको धीरे धीरे ही आगे बढ़ना है। इसमें आप अपने पार्टनर से उनके कपड़ों को लेकर सवाल पूछें और उन्हें बताएं कि आप उन्हें किस करने के लिए कितना उत्सुक हैं। वर्चुअल सेक्स के दौरान कपल खास तौर पर लड़के ज्यादा जल्दबाजी करते दिखाई देते हैं। आपको इससे बचना है और फोरप्ले अच्छे से करना है। आप जितना ज्यादा उन्हे उनकी चीजों के लिए सराहेंगे वह उतना ही उत्सुकता से आगे की ओर बढ़ेगी।

स्लो नहीं थोड़ा तेज

जब आप स्लो स्लो आगे बढ़ रहे हों तो आप थोड़ा डिटेल में जाएं। इसमें उन्हें बताएं कि अगर आप पास होते तो आपके हाथ उनकी किस बॉडी पार्ट को टच करते और आप किस तरह सेक्स करते। इसके अलावा अपनी और उनकी पसंदीदा सेक्स पोजीशन को भी ट्राई करते। कुल मिलाकर आपको अपने पार्टनर को यह एहसास दिलाते रहना है कि आपको उनकी हर चीज कितनी पसंद हैं। इस बीच आप उनकी अदाओं की भी तारीफ करें।

चरम सुख 

अगर आप वर्चुअल सेक्स कर रहें है तो इसका अल्टीमेट गोल खुद को और पार्टनर को अच्छा महसूस करना है। लेकिन अगर आप केवल मास्टरबेशन करने के लिए ऐसा कर रहे हैं तो यह ना करें। इसके बजाय आप सेक्स टॉयज का उपयोग कर सकते हैं, यह आपको चरम सुख की अनुभूति कराएगा।

सावधानी 

वर्चुअल सेक्स की शुरुआत और तरीका - Virtual Sex Ka Tarika Aur Start

दोस्तों वर्चुअल सेक्स अपने पार्टनर के करीब जाने का सबसे आसान और बेहतर तरीका जरूर है। लेकिन इसका कतई मतलब यह नहीं है कि आप वर्चुअल सेक्स के आदि हो जाएं और बिना वर्चुअल सेक्स के रह ही न पाएं। ध्यान रहे कि सेक्स की आदत लगना बहुत आम है और लोग बहुत जल्दी इसके आदि हो जाते हैं। इसलिए इसे कुछ इस तरह करें कि आप इसके आदि न हों। 

निष्कर्ष

दोस्तों हमने अपने इस लेख में आपको Virtual Sex Ka Tarika और वर्चुअल सेक्स कैसे करते हैं यह बता दिया है। अब आप अपने पार्टनर के साथ सेक्स करने से पहले अपने और रिलेशन को समझकर इस दिशा में आगे बढ़ सकते हैं। अगर आपका पार्टनर वर्चुअल सेक्स के दौरान असहज महसूस करे तो यह करना बंद कर दें। अब अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

WEBSITE BACKUP: Protects your business from hackers

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment