Saturday, May 11, 2024
hi Hindi

जानें क्या है हर्निया और कैसे होती है इस खतरनाक रोग की जांच और इलाज

by Yogita Chauhan
342 views

हर्निया ऐसी बीमारी है जो अंग के अतिरिक्‍त विकास के कारण उत्‍पन्‍न होती है, यानी अगर शरीर का कोई अंग अपनी सामान्‍य स्थिति से अधिक बढ़ जाये तो वह हर्निया है। यह शरीर के किसी भी हिस्‍से में हो सकता है। लेकिन पेट में होने वाली हर्निया सबसे सामान्‍य है। हर्निया का दर्द बेहद तकलीफदेह होता है। अधिकतर मामलों में हर्निया त्‍वचा के नीचे ही उभार करते हैं। इस उभार का स्‍थान हर्निया के प्रकार पर निर्भर करता है। कुछ हर्निया में दर्द की टीस मचती है। या किसी में खिंचाव होता तो होता है, लेकिन दर्द नहीं होता। खांसते या शौच के समय आसानी से देखे जा सकते है।

एबडॉमिनल वॉल के कमजोर भाग के अंदर का कोई भाग जब बाहर की ओर निकल आता है तो इसे हर्निया कहते हैं। हर्निया में जांघ के विशेष हिस्से की मांसपेशियों के कमजोर होने के कारण पेट के हिस्से बाहर निकल आते हैं। हर्निया की समस्या जन्मजात भी हो सकती है। ऐसी स्थिति में इसे कॉनजेनाइटल हर्निया कहते हैं। हर्निया एक वक्त के बाद किसी को भी हो सकता है। आमतौर पर लोगों को लगता है कि हर्निया का एकमात्र इलाज सर्जरी है जिसकी वजह से वे डॉक्टर के पास जाने से डरते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है हर्निया बिना सर्जरी के भी ठीक हो सकता है।

हर्निया में सावधानियां

किसी भी सामान को सही तकनीक से उठाएं। इसके लिए आप अपने डॉक्‍टर से सलाह ले सकते हैं। डॉक्‍टर के सुझाए तरीकों से ही किसी सामान को उठाएं।

अपने वजन को न बढ़ने दें। अधिक वजन आपकी तकलीफ में इजाफा कर सकता है। अगर आपका वजन ज्‍यादा है तो उसे काबू करने की कोशिश करें। किसी आहार-विशेषज्ञ की मदद से अपने लिए उचित आहार-चार्ट भी बनवा सकते हैं।

कब्‍ज आपके दर्द, तकलीफ और बीमारी को बढ़ा सकता है। तो, किसी भी सूरत में अपने पाचन-तंत्र को बिगड़ने न दें। इसके लिए अपने आहार में अधिक मात्रा में फाइबर शामिल करें। साथ ही तरल पदार्थों का सेवन भी अधिक करें। पेट में दबाव बनने पर निवृत होने में देरी न करें।

हर्निया की अल्ट्रासाउंड से जांच

हर्निया का पता लगाने के लिए अल्‍ट्रासाउंड एक जांचा-परखा तरीका है। इसमें ध्‍वनि तरंगों के माध्‍यम से शरीर के भीतरी हिस्‍से की तस्‍वीर तैयार की जाती है। इससे यह पता चलता है किे आपकी मांसपेशियों के बीच कितना बड़ा गैप है। और यह हर्निया के बारे में जानकारी दे सकता है। अल्‍ट्रासाउंड से यह भी पता चलता है कि कहीं किसी और समस्‍या के कारण तो आपको दर्द का सामना नहीं करना पड़ रहा।

कभी-कभार डॉक्‍टर कुछ अन्‍य जांच करने को भी कह सकता है। एमआरआई और सीटी स्‍कैन करने की जरूरत महसूस होने पर डॉक्‍टर आपको यह जांच करवाने को कह सकता है। एमआरआई मशीन चुंबकीय क्षेत्र पैदा करती है इससे आपके शरीर के भीतर की तस्‍वीरें बनती हैं। सीटी स्‍कैन एक प्रकार का एक्‍स-रे है, जो शरीर के अंदूरूनी हिस्‍से की कई तस्‍वीरें एक साथ लेता है, और वह भी अलग-अलग एंगल से।

हर्निया से बचने के लिए क्या करें

मलाशय की ठीक प्रकार से सफाई

मोटापे व वजन बढ़ने की समस्या से बचें

प्रोटीन व विटामिन सी सप्लीमेंट का सेवन

आरामदायक अंडरगारमेंट ही  पहनें

उन कार्यों से बचना चाहिए, जो हमारे पेट की मांसपेशियों पर अधिक दबाव डालते हों।

वजन भी संतुलित रखना चाहिए।

अगर कब्ज की समस्या है तो इसका तुरंत उपचार कीजिए।

रेशेदार पदार्थों का सेवन करें।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment