Saturday, May 4, 2024
hi Hindi

Mug Cake Recipe: घर पर ही ऐसे 10 मिनट में बनाएं Vegan Chocolate Mug Cake

by Yogita Chauhan
380 views

Vegan Chocolate Mug Cake Recipe: केक खाना किसे पसंद नहीं होता है। हर कोई कई तरीके के केक खाना पसंद करता है। लेकिन आपने कभी Vegan Cake ट्राई किया है। अगर नहीं तो फिर ट्राई करें ये Vegan Chocolate Mug Cake, जिसे खाते ही आप उंगलिया चाटते रह जाएगे। जानें इसे बनाने की विधि

Vegan Chocolate Mug Cake के लिए सामग्री

  • 2 टीस्पून ओट्स का आटा
  • 2 चम्मच कॉफी पाउडर
  • एक चौथाई टीस्पून बेकिंग सोडा
  • आधा टीस्पून वनिला (Vanila Ectract)
  • 3 टीस्पून सादा दूध
  • 1 टीस्पून नट बटर
  • 1 टीस्पून मैपल सिरप

ऐसे बनाएं वेगन चॉकलेट मग केक

सबसे पहले एक बाउल में ओट्स का आटा, चोको पाउडर, बेकिंग सोडा और वनिला डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें और इसमें दूध, बटर और मैपल सिरप डालकर अच्छे से फेंट कर स्मूद पेस्ट बना लें।

अब इस पेस्ट को कप या फिर कप केक वाली ट्रे में भरकर ओपन में कम से कम 6-7 मिनट रख दें। फिर इसे निकाल लें। गर्मा-गर्म इसे सर्व करें।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment