Sunday, April 28, 2024
hi Hindi

भारत को हरा कर पहली बार बांग्लादेश बना विश्व विजेता

by Vinay Kumar
210 views

भारत और बांग्लादेश की अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़़ा और इसी के साथ बांग्लादेश ने पहली बार अंडर 19 विश्व कप जीत कर इतिहास रच दिया। भारत और बांग्लादेश के बीच यह मैच बीते रविवार यानी 9 फरवरी 2020 को सेनवेस पार्क मैदान पर खेला गया था। जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.2 ओवर में 177 रन का लक्ष्य रखा था। इसके बाद बल्लेबाजी करने आई बांग्लादेश को डकवर्थ लुइस नियम के तहत तीन विकेट और 23 गेंद रहते हुए जीत हासिल कर ली।

पहली बार बना विश्व विजेता

आपको बता दें कि यह पहली बार हुआ है जब बांग्लादेशी टीम ने आईसीसी विश्व कप अपने नाम किया हो। इससे पहले बांग्लादेश ने किसी भी स्तर पर आईसीसी विश्व कप नही जीता था। वंही भारतीय टीम के पास यह मौका था कि वह 5 वी बार इस कप को अपने नाम कर सकती थी। इससे पहले भारत ने 2000, 2008, 2012, और 2018 में अंडर 19 विश्व कप जीता था। वंही तीन बार भारतीय टीम को उपविजेता बन कर ही संतुष्ट रहना पड़ा है। इस मैच में भारतीय बल्लेबाज ने काफी निराश किया वहीं जवाब में बांग्लादेश की शुरूआत काफी अच्छी रही। बांग्लादेश की तरफ से प्रवेज हुसैन इमोन ने 47 और तांजीदा हसन ने 17 रन की अहम पारी खेली और पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी कर बांग्लादेश की जीत की नीव रखी।

यहां बदल सकता था मैच

हालांकि ऐसी मजबूत शुरूआत मिलने के बाद भी अगले 52 रनो के भीतर बांग्लादेश ने अपनी 6 विकेट गवा दी। जिसके बाद एक समय यह लगने लगा था कि शायद भारत इस मैच को जीत लेगा। लेकिन इसके बाद बांग्लादेशी टीम की निगाहे कप्तान अकबर अली और इमोन पर आ टिकी थी। दोनो बल्लेबाजो ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 41 रनों की अहम साझेदारी निभाई। जिसके बाद बांग्लादेश टीम की जीत लगभग तय हो चुकी थी।

भआरत की वापसी बेकार

लेकिन तभी बल्ले से अपना कमाल दिखा चुके य़थस्वी जायसवाल ने गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए इमोन को आउट करके भारत को फिर से मैच में ला खड़ा किया। इमोन ने 79 गेंदो पर सात चौके लगाए थे। इमोन के आउट होने के बाद पूरी टीम अपने कप्तान से आस लगाए बैठी थी की अब वही बांग्लादेशी टीम को जीत दिलाएंगे। इसके तुरंत बाद मैच की स्थित बदल पाती इससे पहले बारिश शुरू हो गई और खेल कुछ देर के लिए रोक दिया गया। बारिश रूकने के बाद डकवर्थ लुइस नियम के तहत बांग्लादेश को 30 गेंदों में 7 रन की जरूरत थी और यह काम उन्होने 23 गेंद रहते ही कर दिया।

यह था सर्वाधिक स्कोर और विकेट

अली ने राकिबुल हसन (नाबाद नौ) के साथ मिलकर अपनी टीम को तीन विकेट से जीत दिलाकर पहली बार उसे चैम्पियन बना दिया। अली ने 77 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया। भारत की ओर से रवि बिश्नोई ने 10 ओवर में 30 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए। उनके अलावा सुशांत मिश्रा ने दो और जायसवाल ने एक विकेट हासिल किया।

यह भी पढ़ें- कॉमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदते समय यह जरूर जांचे

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment