Monday, May 13, 2024
hi Hindi

करें त्वचा की देखभाल लाजवाब तरीक़ों से

by Nayla Hashmi
301 views

अपनी त्वचा को पैम्पर करना बेहद ज़रूरी है क्योंकि यही एक तरीक़ा है जिसके ज़रिए आप बेहद ख़ूबसूरत और निखरी निखरी दिख सकती हैं। क्या आप भी अपनी त्वचा को पैम्पर करती हैं? अगर आपका जवाब ना में हैं तो हम आपको बता दें कि आप सही नहीं कर रही हैं।

22EFB33C 947F 4E66 9573 32C8DD6A3141

त्वचा को पैम्पर करने का मतलब त्वचा की अच्छे से देखभाल करना है। यदि आप अपनी त्वचा की देखभाल नहीं करती हैं तो आपको करनी चाहिए ताकि आप अपनी सुंदरता से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दें। हम आपको इस लेख में कुछ फ़ेस पैक के बारे में बताएंगे जिन्हें आप अपनी त्वचा पर लगाकर एक लाजवाब ख़ूबसूरती प्राप्त कर सकती हैं, तो ज़रा यहाँ ध्यान दें।

1. नींबू और शहद

10EA54B0 F485 4E0E BDC3 EFBB370195C0

ये फ़ेस पैक त्वचा के निखार के लिए प्रयोग किया जाता है। इसके लिए आपको एक टेबलस्पून शहद और और एक टेबलस्पून नींबू के रस की आवश्यकता होती है। इन दोनों ही चीज़ों को एक साथ मिलाकर अच्छे से पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर लगाएं। 20 मिनट तक इसे सूखने के लिए छोड़ दें और फिर नॉर्मल पानी से इसे धुल लें। हफ़्ते में दो या तीन बार इस पैक का इस्तेमाल करने से त्वचा में निखार आता है।

2. बेसन और हल्दी

F44AEB05 5173 40F4 A6B3 78AF945FAD5C

बेसन हमारी त्वचा के लिए अत्यंत फ़ायदेमंद होता है। बेसन से चेहरा धोने पर चेहरे पर न सिर्फ़ निखार आता है बल्कि दानों और मुहांसों की समस्या से भी राहत मिलती है। यदि बात बेसन और हल्दी के पैक की जाए तो ये दोनों ही चीज़ें हमारे लिए काफ़ी फ़ायदेमंद होती हैं।

एक टेबलस्पून बेसन, एक टेबलस्पून गुलाब जल और आधा टेबलस्पून हल्दी को एक साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट के लिए इसे यूँ ही छोड़ दें और फिर नॉर्मल वॉटर से धो लें।

3. नींबू, शहद और एलोवेरा

0EEECDF5 8363 4F73 802F 23E10253B044

इस फ़ेस पैक के लिए आपको नींबू, शहद और एलोवेरा की आवश्यकता होती है। अगर आपके पास ताज़ा एलोवेरा नहीं है तो आप मार्केट में उपलब्ध एलोवेरा का प्रयोग कर सकती हैं। एक टेबलस्पून शहद, एक टेबलस्पून एलोवेरा और एक टीस्पून नींबू का रस लें और इन्हें एक साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। जब ये चीज़ें आपस में अच्छे से मिक्स हो जाएं तो इसे अपनी त्वचा पर लगाएं। 15 मिनट के लिए सूखने दें और फिर इसे धो लें।

हफ़्ते में दो से तीन बार इस पैक का इस्तेमाल करके आप को एक सुंदर और दमकती त्वचा प्राप्त हो सकती है।

4. चंदन पाउडर

F4C4E956 AD81 4B59 98F0 32BF6F650E38

चंदन की लकड़ी बेहद सुगंधित और उतनी ही फ़ायदेमंद होती है। इसकी लकड़ी को पीस कर बनाया गया पाउडर फ़ेस पैक के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

एक टीस्पून चंदन का पाउडर और एक टीस्पून शहद को एक साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे की त्वचा पर लगाएं। 25 मिनट तक इसे सूखने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। हफ़्ते में तीन से चार बार इसे लगाने पर आपको चमकती, दमकती त्वचा प्राप्त हो सकती है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment