Saturday, May 18, 2024
hi Hindi

अमरनाथ में आतंकी हमला : 7 लोगो की मौत के बाद देश भर में हाई अलर्ट, राजनाथ ने बुलाई बैठक

by
772 views

गौरतलब है कि सोमवार की रात दक्षिण कश्‍मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रा से लौट रहे यात्रियों से भरी बस पर आतंकियों ने हमला बोल दिया।यह बस पुलिस पार्टी और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ के बीच आ गई और इसमें सात यात्री मारे गए। श्रद्धालुओं पर हुए इस आतंकी हमले के बाद सरकार हरकत में आ गयी है।

हमले के दौरान बस ड्राइवर ने भी पूरी बहादुरी दिखाई। बस ड्राइवर सलीम ने बताया की लगातार फायरिंग हो रही थी लेकिन मैंने बस रोकी नहीं और लगातर बस चलाता रहा. उसने कहा लगातार गोलीबारी चल रही थी ऐसे में GOD ने मुझे हम्मत दी और मैंने बस नहीं रोकी.

सूत्रों की माने तो श्रीनगर से जम्मू की ओर जा रही बस जैसे ही अनंतनाग में बटेंगू के पास पहुंची बाइक से आए आतंकियों ने बस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. बस चालक सलीम ने बस की स्पीड को तेज कर बस को अगले चौक तक पहुंचाया. आतंकी अंधाधुंध फायरिंग के बाद भाग गए. इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयब्बा ने ली है.

वही गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार सुबह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ बैठक कर सुरक्षा हालात की समीक्षा की।उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी मिली की इस हमले की कश्मीर में निंदा हुई है और इसके लिए मैं कश्मीर के लोगों को सलाम करता हूं। बैठक के बाद डोभाल ने पीएम मोदी से मुलाकात की और उन्हें पूरे मामले की जानकारी सौपी।

DEb0MKOVwAAtG0A

File Photo

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यात्रियों से भरी बस गुजरात में रजिस्टर्ड थी, बस में कुल चालीस यात्री सवार थे, कहा जा रहा है की मारे गए सात यात्रियों में पांच गुजरात के और दो महाराष्ट्र के हैं। करीब 15 यात्री जख्मी भी हुए जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। ज्यादातर यात्रियों की हालत स्थिर बनी हुई है। दो यात्रियों को एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया गया है।

हमले के बाद नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस, विहिप और जेकेएनपीपी सहित कई राजनीतिक दलों ने कश्मीर के अनंतनाग जिले में अमरनाथ श्रद्धालुओं पर हुए आतंकी हमले के विरोध में मंगलवार को जम्मू बंद का आव्हान किया है। बंद को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि अमरनाथ यात्रा पर हमले से संबंधित इंटेलिजेंस रिपोर्ट जारी की गई थी। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि आतंकियों का लक्ष्य है कि कम से कम 150 श्रद्धालुओं को निशाना बनाया जाए। इसमें यह भी कहा गया था कि आतंकी इस फिराक में हैं कि 100 के आसपास जवानों को भी निशाना बनाया जाए।

हम आपको बता दें की अमरनाथ यात्रियों पर आतंकियों का यह पहला अटैक नहीं है, इस हमले को मिला कर अब तक अमरनाथ यात्रियों पर कुल 6 हमले हुए हैं, जिसमें 62 ये ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं इन हमलों में लगभग 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। गौरतलब हैं एक बड़ा हमला साल 2000 में भी हुआ था, जिसमें 100 से ज्यादा लोग मारे गए थे।

जम्मू में हुए आतंकी हमलों के बाद उधमपुर समेत देश के कई हिस्सों में सुरक्षा के पुख़्ता बंदोबस्त किए गए हैं। हमले के बाद उधमपुर में जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

security tightened in Anantnag

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले की बॉलिवुड ने भी जमकर निंदा की है। कई सितारों ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की।

  • अक्षय कुमार ने कहा, ‘निर्दोष अमरनाथ तीर्थ यात्रियों पर हमला एक नीच हरकत है। गुस्सा और दुखी भी है… इस हमले से प्रभावित हुए लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं।’
  • फरहान अख्तर ने पोस्ट किया , ‘अमरनाथ यात्रियों पर अटैक दुखद है। दोषियों को शर्म आनी चाहिए। उम्मीद है जल्द न्याय मिलेगा।’
  • हुमा कुरैशी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘सालों से कश्मीरी मुस्लिम हिंदू भाइयों के अमरनाथ यात्रा के दौरान उनकी मदद करते आए हैं। आतंकियों को शर्म आनी चाहिए। हम नफरत की जीत नहीं होने देंगे, हम एकसाथ हैं। #UnitedWeStand.’
  • रेणुका शहाणे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए लिखा, ‘कितना दुखद और भयानक खबर है, अमरनाथ यात्री और पुलिस आतंकियों के हमले में मारे गए। निर्दोषों की मौत से काफी दुखी महसूस कर रही हूं।’

 

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment