Sunday, May 5, 2024
hi Hindi

सौर मंडल के बाहर मिले ठीक पृथ्वी के आकार के ग्रह : खगोलविज्ञान

by
528 views

हमारा विज्ञान निरन्तर इसी खोज में जुटा रहता है कि आखिर धरती के अलावा क्या कोई ऐसी जगह है जहां पर जीवन यापन संभव हो. इस काम इस बार खगोलशास्त्रीयों के हाथ सफलता मिलती नजर आ रही है. जी हां बता दें कि हाल ही में खगोल विज्ञान ने सौरमंडल के बाहर एक साथ 7ग्रहों को देखा है जो लगभग पृथ्वी के आकार के है.

एक ही तारे की परिक्रमा करते धरती के आकार के कम-से-कम सात ग्रहों को खोज खगोल विज्ञान ने की है. एक विज्ञान पत्रिका में प्रकाशित एक अध्ययन में इन ग्रहों के बीच की आपसी दूरी 40 प्रकाश वर्ष बताई गई है. आप सभी से जानते ही होंगे कि एक प्रकाश वर्ष प्रकाश के एक वर्ष में तय की गई दूरी के बराबर होता है. सप्त ग्रह के खोज की घोषणा अमेरिकी अंतरिक्ष संस्थान नासा के वॉशिंगटन स्थित मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी की गई है.

खोज में पाया गया कि एक तारे के इर्द-गिर्द पृथ्वी के आकार के सात ग्रह अपने आप में एक कीर्तीमान है. वैज्ञानिकों के मुताबिक इन सभी सात ग्रहों की सतह पर, इनकी दूसरी विशेषताओं के आधार पर, पानी मिलने की पूरी संभावना है. गौरतलब है कि इनमें से तीन ग्रह पर जीवन की संभावना है और यह मानवों के रहने योग्य हैं.

ये सातों ग्रह trepist-1 नाम के तारे के इर्द-गिर्द मौजूद हैं. यह तारा पृथ्वी से 40 प्रकाश वर्ष दूर है. यह आकार में छोटा और और ठंडा तारा है. ये सभी सात एक्सोप्लैनिट्स (सौर परिवार से बाहर किसी तारे का चक्कर लगाने वाले ग्रह) की संरचना बेहद सख्त है और ये TRAPPIST-1 नामक एक बेहद ठंडे छोटे से तारे के आसपास मिले. उनके द्रव्यमान के अनुमान से उनके ठोस चट्टानी सतह वाले ग्रह होने की संभावना जान पड़ती है न कि बृहस्पति की तरह गैस वाले ग्रह की. इनमें तीन ग्रहों की सतह पर समुद्र भी हो सकते हैं.

इससे पहले कभी ऐसा कोई सौर मंडल नहीं मिला था, जहां धरती के आकार वाले इतने ग्रह मिले हों. इसके अलावा, ये ग्रह चट्टानी(ठोस) भी हैं. मालूम हो कि चट्टानी ग्रह ऐसे ग्रह होते हैं, जो कि मुख्य तौर पर सिलिकेट चट्टानों और धातुओं से बने होते हैं. यहां कम से कम 3 ग्रह ऐसे हैं, जहां द्रव जल के सागर होने की संभावना है. इतना ही नहीं, इनका तापमान भी जीवन के अनुकूल है.

वैज्ञानिकों को जल्द ही इस ग्रह पर जीवन के साक्ष्य मिलने की उम्मीद है. इन ग्रहों की खासियत यह है कि इनकी सतह का तापमान जल को तरल स्थिति में रहने देने के लिए भी अनुकूल है. ये सभी परिस्थितियां जीवन के लिए आदर्श मानी जाती हैं.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment