Thursday, May 23, 2024
hi Hindi

एजेंशियल ऑयल थैरेपी बनाम अरोमा स्पा

by Nayla Hashmi
355 views

कहते हैं कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है! इसका मतलब है कि अगर हम स्वस्थ नहीं है तो हमारा मेंटल स्टेटस भी कहीं न कहीं इससे प्रभावित अवश्य होगा। दूसरी तरफ़ अगर हम सोचते हैं कि स्वस्थ मस्तिष्क एक स्वस्थ शरीर का निर्माण करता है तो ये बात भी ग़लत नहीं होगी। कुल मिलाकर शरीर और मस्तिष्क दोनों का ही स्वस्थ होना बेहद आवश्यक है।

C9CCC1C1 2999 4FAC AC03 D502E845FC6D

अब बात आती है कि अपने शरीर और मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के लिए क्या उपाय किया जाए तो दोस्तों हम आपको बताना चाहेंगे कि इसके लिए अरोमा थेरेपी या अरोमा स्पा काफ़ी अच्छा ऑप्शन हो सकता है। तो आइए देखते हैं कि अरोमा स्पा क्या है?

अरोमा स्पा एक प्रकार की मसाज है जो कि प्राकृतिक तेलों के द्वारा की जाती है। इस मसाज को होलीस्टिक थेरेपी भी कहा जाता है। चूँकि इस मसाज में अनेक प्रकार के प्राकृतिक ऑयल जैसे लवेंडर, मरजोरम आदि का उपयोग किया जाता है इस वजह से इसे एजेंशियल ऑयल थैरेपी भी कहा जाता है।

B9D12473 08CC 4368 B915 6CEAF601E34E

इस मसाज के द्वारा भावनाओं को एक बैलेंस स्टेज में लाया जाता है और यही कारण है कि हमें शरीर और आत्मा का मिलन होता हुआ प्रतीत होता है जिस कारण हमें अपार संतुष्टि भी मिलती है। कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि एस थेरेपी के द्वारा हमारा मन और मस्तिष्क काफ़ी ज़्यादा तरोताज़ा महसूस करता है जिस कारण ये आगे चलकर शरीर को स्फूर्ति भी प्रदान करता है।

593C9EA6 13B9 4F62 ACE3 C9BCCC3982AE

अरोमा स्पा ना सिर्फ़ शरीर और मस्तिष्क को तरोताजगी ही प्रदान करता है बल्कि यह हमारी त्वचा और स्वास्थ्य के लिए भी काफ़ी फ़ायदेमंद होता है। इस मसाज में प्रयोग किये गये तेलों के कारण हमारी त्वचा पर निखार आता है। त्वचा पर मौजूद रोम छिद्रों को खुलने में काफ़ी मदद मिलती है जिस कारण त्वचा के अंदर मौजूद तेल और गंदगी ताज़ा से बाहर आ जाता है। इससे न तो हमारी त्वचा पर मुहाँसे होते हैं और न ही त्वचा डल होती है।

इसके अलावा जब हमारा मस्तिष्क तरोताज़ा महसूस करता है तो ये ऐसे हॉर्मोन्स स्राव करता है जो कि त्वचा को ताज़गी प्रदान करते हैं। ओवर ऑल, इस स्पा से त्वचा को अंदर और बाहर दोनों तरीक़े से फ़ायदा पहुँचता है।

5194CC0D A3C5 41F2 AAC0 D6A634D31D14

अब बात आती है हमारे स्वास्थ्य की तो दोस्तों हम आपको बता दें कि इस मसाज के द्वारा हम अनेक प्रकार की बीमारियों से बच सकते हैं और इसका कारण हमारा इम्यून सिस्टम होता है। असल में इस स्पा के द्वारा हमारा इम्यून सिस्टम बूस्ट होता है जिस कारण वायरस और बैक्टीरिया के अटैक से हमें काफ़ी हद तक राहत मिलती है।

96D45DA4 123F 4192 98B8 2E47108E7869

अगर आपको सीज़नल प्रॉब्लम जैसे नज़ला, जुकाम और वायरल फीवर आदि बहुत जल्दी पकड़ लेते हैं तो आपको अरोमा स्पा करवाना चाहिए। इसकी मदद से आप इन सारी प्रॉब्लम्स से बच सकते हैं क्योंकि आप का इम्यून सिस्टम इस हद तक बूस्ट हो जाता है कि वह आपको इन बीमारियों की चपेट में आने ही नहीं देता है। तो दोस्तों अब उम्मीद है कि आप इस स्पा को एक बार तो अवश्य लेना चाहेंगे!

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment