Thursday, May 16, 2024
hi Hindi

न्यूरॉन ने इलेक्ट्रिक बाइक की लॉन्च, बुकिंग हुई शुरू

by Vinay Kumar
252 views

दुनियाभर की कंपनियां यह बात समझ चुकी हैं कि आने वाला समय इलेक्ट्रिक वेह्कल का है। इसलिए आए दिन कोई न कोई कंपनी अपने इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करती ही रहती है। इसी तरह फ्रेंच की कंपनी न्यूरॉन नें अपनी एक इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर दी है और इसकी बुकंग भी शुरू हो चुकी है। न्यूरॉन् कंपनी ने EV1 नाम की इस बाइक को 2019 में पेश किया था। यह बाइक दूसरी बाइक से इसलिए अलग है क्यों कि इसे बनाने में वुडन वर्क भी किया गया है। ऐसी ही कई फीचर्स से लैसे होगी यह बाइक चलिए जानते हैं क्या होगी खासियत

बाइक का डिजाइन और कीमत

न्यूरॉन EV1 बाइक में ऑर्गेनिक कर्व्ड वुडन बॉडीवर्क किया गया है। इसके अलावा इस बाइक में सिलेंड्रिकल बैटरी पैक मिलता है। जो हैंडल बार और सीट्स के बीचों बीच लगा है।बाइक के चलने के दौरान यह बैटरी घूमती है और इस बैटरी के चारों ओर लगी लाइटें बेहद आर्कषक लगती है। न्यूरॉन EV1 का बुकिंग अमाउंट 1.59 लाख रूपए रखा गया है। इस बाइक की कीमत करीब 47 लाख रुपए तय की गई है।

टॉप स्पीड

इलेक्ट्रिक बाइक होने की वजह से आप यह सोच रहे हैं कि इसकी स्पीड खास नहीं होगी तो बता दें आप गलत हैं।न्यूरॉन EV1 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 220 किमी. प्रतिघंटा है।

बैटरी

इस इलेक्ट्रिक बाइक पर दमदार बैटरी सपोर्ट दिया गया गया। कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्जिंग में ये 300 किमी. तक की दूरी तय करेगी। इसमें लेवल 3DC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जो 40 मिनट में बैटरी को फुल चार्ज करेगा। इसमें 75 kw की मोटर लगी है। इसकी बदौलत इसमें 102 हॉर्स पावर की ताकत मिलती है। 0 से 100 किमी. प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में बाइक को सिर्फ 3 सेकंड का समय लगता है।

केवल 20 यनिट ही बनाएगी कंपनियां

कंपनी ने इसके लिए डासोल्ट सिस्टम और फ्रांस की माइक्रो फाइनेंस ग्रुप ‘एडवान्स’ के साथ साझेदारी की है। सभी कंपनियां मिलकर 2020 में इसके सिर्फ 20 यूनिट्स ही बनाएगी।

2021 तक की जाएगी डिलीवरी

न्यूरॉन कंपनी इसके इंटेलीजेंट राइड मोड्स पर काम कर रही है। इसके जरिए राइडर बाइक को डेस्टिनेशन संबंधित जानकारी दे सकेंगे ताकि बाइक पावर का बेहतर सही तरीके से इस्तेमाल कर सके। न्यूरॉन EV1 की डिलीवरी 2021 में शुरू होगी।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment