Thursday, May 16, 2024
hi Hindi
Hero Splendor Electric Bike Kit

Hero Splendor Electric Bike Kit का खर्च और नुकसान दोनों जानिए

by Vinay Kumar
549 views

Hero Splendor Electric Bike Kit भारतीय बाजार में लंबे समय से पेट्रोल की कीमतें बढ़ती ही जा रही है। जिसकी वजह से लोग अब इलेक्ट्रिक बाइक का रूख करने लगे हैं। वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने हाल ही में एक पेट्रोल बाइक खरीदी है। ऐसे लोगों के लिए भी इलेक्ट्रिक किट आ गई है। जिसे बाइक में लगाने के बाद पेट्रोल से चलने वाली बाइक इलेक्ट्रिक बाइक में कन्वर्ट हो जाएगी। आइए जानते हैं इसी बाइक किट के बारे में। 

भारत में ज्यादातर लोग बहुत ही साधारण जीवन व्यतीत करते हैं। ऐसे में थोड़ी बहुत महंगाई भी घर के सारे बजट को बिगाड़ कर रख देती है। ऐसा ही कुछ हो रहा है पिछले कुछ महीनों से। राशन के साथ साथ पेट्रोल और डीजल की कीमतों का इजाफा लोगों को परेशान कर रहा है। आलम यह है कि लोग दफ्तर जाने के लिए मजबूरी में ही पेट्रोल बाइक का इस्तेमाल कर रहे हैं।

आपको बता दें कि ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंन कुछ समय पहले ही किस्तों पर बाइक ली थी और अब यह लोग नई बाइक या स्कूटर भी नहीं खरीद सकते। इस स्थिति से लोगों को उभारने के लिए और पेट्रोल की मार से बचाने के लिए महाराष्ट्र के ठाणे स्थित EV स्टार्टअप कंपनी GoGoA1 ने हाल ही में इलेक्ट्रिक किट लॉन्च की है। इस छोटी सी किट के जरिए एक पेट्रोल बाइक को पूरी तरह इलेक्ट्रिक में बदला जा सकता है। आइए जानते हैं कैसे यह इलेक्ट्रिक किट हीरो स्पलेंडर को बेहतर कर सकती है। 

हीरो स्प्लेंडर की इलेक्ट्रॉनिक की किट की कीमत –  Hero Splendor Electric Bike Kit Price

Hero Splendor Electric Bike Kit

आज पेट्रोल की बढ़ती कीमत ने लोगों को परेशान करके रख दिया है। ऐसे में महाराष्ट्र के ठाणे स्थित EV स्टार्टअप कंपनी GoGoA1 के द्वारा लॉन्च की गई इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट उन सभी लोगों के लिए फायदेमंद होगी, जो रोजाना कई किलोमीटर तक अपनी बाइक को रौंदते हैं। 

GoGoA1 नाम की कंपनी द्वारा लॉन्च की गई इस कन्वर्जन किट की कीमत करीब 35000 रूपए रखी गई है। इसके अलावा अगर आप इसे लेते हैं तो आपको करीब 6300 रूपए जीएसटी के भी भरने होंगे। यही नहीं इसके अलावा खरीदने वाले व्यक्ति को बैटरी की कीमत भी खुद ही भरनी होगी। जिसके बाद इसे लगवाने समेत यह आपको 95000 रुपए की पड़ जाएगी। 

ज्ञात हो कि यह कीमत बाइक से अलग है। यानी अगर आप 60 या 65 हजार की स्प्लेंडर खरीदते हैं तो यह इलेक्ट्रिक में बदलने के बाद आपको डेढ़ लाख से भी ऊपर की पड़ेगी। हालांकि इस बैटरी के जरिए आपके 151 किमी की रेंज मिलेगी। 

यानी एक बार चार्ज करने के बाद आप अपनी बाइक को 151 किमी तक चला पाएंगे। साथ ही कंपनी इस टूल किट के साथ 3 साल की वारंटी भी दे रही है। इस दौरान अगर इस किट में किसी तरह की दिक्कत आती है तो कंपनी उसे ठीक करके देगी। 

ऐसे में क्या आपको Hero Splendor Electric Bike Kit लगवानी चाहिए भी या नहीं, अगर यह तय करने में दिक्कत आ रही है तो लेख पर बने रहें।

कैसे रहेगा Hero Splendor Electric Bike Kit लगवाने का सौदा

Hero Splendor Electric Bike Kit

अगर हम बाजार में मौजूद दो पहिया वाहनों की ओर नजर डालें तो पता चलता है कि इस कीमत पर तो खुद कुछ नए वाहन ही आ जाएंगे। ऐसे में यह फायदे का सौदा कतई नहीं है। क्योंकि 1.50 लाख रूपए से ज्यादा खर्च करने पर आपको कई दूसरे दो पहिया वाहन बेहतर फीचर और वारंटी के साथ मिलेंगे। यही नहीं भारत में मौजूद रिवोल्ट बाइक इलेक्ट्रिक में इतनी महंगी नहीं हैं, जो अपने खास फीचर्स के लिए जानी जाती है। 

क्यों है इलेक्ट्रिक किट घाटे का सौदा

अगर आप अपनी बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में कन्वर्ट कराते हैं तो इसके लिए आपको लगभग 95 हजार रुपए तक की कीमत भरनी पड़ सकती है। यह लगभग इतनी ज्यादा है कि अगर आप हिसाब लगाएंगे तो इतने का पेट्रोल आपको लंबे समय तक सफर करने में काम आ सकता है। 

इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर के विकल्प 

अगर आप अपनी पेट्रोल बाइक को छोड़ एक इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए बाजार में कई विकल्प मौजूद हैं जिन पर सरकार भी सब्सिडी दे रही है। ऐसे में सबसे पहले अगर किसी स्कूटर का नाम निकल कर आता है तो वह ओला है। ओला का स्कूटर इन दिनों खूब धूम मचा रहा है। दो हेलमेट रखने के साथ साथ एक लाख से भी कम कीमत का यह स्कूटर कई बेहतरीन फीचर्स के साथ बाजार में आ चुका है। आप चाहें तो इसका चुनाव कर सकते हैं। 

Corona Omicron के लक्षण क्यों है डेल्टा से अलग। कैसे करें बचाव जानिए

अगर आप स्कूटर चलाना पसंद नहीं करते तो आप रिवोल्ट की इलेक्ट्रिक बाइक भी खरीद सकते हैं, जो कि एक भारतीय कंपनी है और माइक्रोमैक्स के ही फाउंडर द्वारा शुरू की गई है। इस बाइक की कीमत एक लाख से अधिक भले ही है। लेकिन यह आपको बेहतरीन लुक्स के साथ कई आधुनिक फीचर्स भी देती है। साथ ही कंपनी से ही चार्ज बैटरी पिक करके अपनी बैटरी को वहीं छोड़कर जाने की भी सेवा देती है। 

क्या है इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का सही समय

Hero Splendor Electric Bike Kit

वहीं अगर आप कुछ समय रुक सकते हैं तो यकीन मानिए इससे बेहतर कुछ और नहीं हो सकता। ऐसा इसलिए भी क्योंकि कुछ ही समय में भारत में मौजूद सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने वाली हैं। इसलिए कुछ समय बाद बाइक खरीदने पर आपको कई दूसरे और बेहतर ऑफर मिल जाएंगे। साथ ही आप तय कर पाएंगे कि आपके लिए कौन सी बाइक या स्कूटर खरीदना सही रहेगा। 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको अपने इस लेख में न केवल Hero Splendor Electric Bike Kit के बारे में बताया है। बल्कि आपको यह लगवानी चाहिए या नहीं, इसके बारे में भी बता दिया है। साथ ही आपको यह कन्वर्जन किट फायदा देगी भी या नहीं इस बात पर भी चर्चा कर ली है। अब अगर आप इस किट को लगवाना चाहते हैं तो लगवा सकते हैं। वहीं अगर आप चाहें तो कुछ दिन इंतजार कर एक बेहतर विकल्प का चुनाव भी कर सकते हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

7 of the Best Language Learning Apps and Websites

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment