Tuesday, May 7, 2024
hi Hindi
Komaki

सही Electric Scooter का चुनाव कैसे करें

by Divyansh Raghuwanshi
341 views

अगर आपको Electric Scooter खरीदना चाहते हैं, तो उसकी सारी जानकारी पता कर लें। सबसे पहले Electric Scooter की टॉप स्पीड के बारे में पता करना जरूरी है। अक्सर आपने बहुत से लोगों को Electric Scooter चलाते देखा होगा। आपने इसे खरीदने का सोचा होगा लेकिन इसकी सही जानकारी न होने की वजह से आपने इस प्लान को वही कैंसिल कर दिया होगा इसलिए आज हम आपको Electric Scooter के बारे में कुछ जानकारी देते हैं। Electric Scooter खरीदते समय आप कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें।

Electric Scooter डिजाइन के बारे में

IMG 20210315 192626

Zeeho Cyber

इसकी डिजाइन नॉर्मल स्कूटर जैसी ही होती है। किसी Electric Scooter में ज्यादा बूट स्पेस मिल जाता है और कुछ स्कूटर में बूट स्पेस पेट्रोल स्कूटर जैसा ही होता है।

अगर आप Electric Scooter खरीद रहे हैं, तो सबसे पहले इसका बैटरी पैक का जरूर ध्यान रखें। इसके अलावा यह रोड पर किस प्रकार चलता है यह सब पता कर ले उसी के बाद किसी मॉडल का चुनाव करें।

फीचर्स के बारे में

कोई भी Electric Scooter खरीदते समय आप उसकी फीचर्स के बारे में अच्छी तरह जान ले। Electric Scooter में भी पेट्रोल स्कूटर के सामान की फीचर्स मिलते हैं। लेकिन कुछ Electric Scooter ऐसे होते हैं जिनमें यह फीचर मौजूद नहीं होते इसलिए आप कोई भी Electric Scooter खरीदते समय इसके फीचर्स के बारे में जरूर जान ले।

रेंज के बारे में

Range

Range

Electric Scooter खरीदते समय आप इसकी रेंज के बारे में भी पता कर ले। सभी स्कूटर की अलग-अलग रेंज होती है। आपको जिस रेंज में स्कूटर चाहिए उस रेंज को खरीदते समय पता कर ले।

बैटरी के बारे में

कोई भी Electric Scooter की बैटरी सभी की अलग-अलग होती हैं। सभी कंपनियां अपने कोई भी मॉडल में अलग-अलग बैटरी का इस्तेमाल करती हैं। सबसे अच्छी बैटरी लिथियम आयन बैटरी बताई गई है, इसका प्रमुख फीचर यह है, कि यह बैटरी बहुत कम टाइम में चार्ज हो जाती है। इसके अलावा इसकी रेंज को भी अच्छा बताया गया है।

बैटरी के चार्ज होने का समय

बैटरी की चार्ज होने में कितना समय लगता है यह भी पता कर ले। अगर कोई भी Electric Scooter 5-6 घंटे से ज्यादा समय लेती है, तो ऐसी स्कूटर को बिल्कुल ना खरीदें। चार्जिंग टाइम का जरूर ध्यान रखें।

स्पीड और कीमत के बारे में पता कर लें

Speed ​​and price

Speed ​​and price

किसी भी Electric Scooter की स्पीड उसका मैन फीचर होता है इसलिए आप सबसे पहले स्कूटर के स्पीड के बारे में पता करें। अगर आपकी Electric Scooter स्पीड कम कीमत में अच्छी दे रहे हैं, तो आप इस स्कूटर का चुनाव कर सकते हैं। Electric Scooter भी आजकल पेट्रोल स्कूटर जैसी ही अच्छी आ रही है इसलिए आप चाहे तो Electric Scooter भी ले सकते हैं।

अगर आपका Electric Scooter 25 kmph से अधिक इसकी स्पीड है तो ऐसे Electric Scooter के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की भी आवश्यकता नहीं होती। Electric Scooter आप खरीदेंगे तो इसके लिए कोई  RTO रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं पड़ती। 

यदि आप Electric Scooter खरीदने का विचार कर रही हैं तो यह सब देखकर Electric Scooter खरीद ले। यह भी पेट्रोल स्कूटर जैसे ही फीचर्स देती है।

किस तरह से बढ़ाएं मोबाइल की बैटरी

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment