Thursday, May 16, 2024
hi Hindi

ऐसे बनाइए आलू-नारियल की कचौड़ियां

by Yogita Chauhan
447 views

छुट्टी के दिन अगर नाश्ते में गर्मागर्म कचौड़ियां मिल जाएं तो मजा ही कुछ और होता है. अक्सर आपने कई तरह की कचौड़ियां खाई होंगी. मगर आज हम आपको एक ऐसी कचौड़ी की रेसिपी बताएंगे जिसे खाकर आप इसे हमेशा बनाएंगे.

आवश्यक सामग्री

4 उबले आलू
1/2 कप कद्दूकस किया हुआ नारियल
1 टीस्पून हरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
2 बारीक कटी हरी मिर्च
1 इंच बारीक कटा अदरक
1 टीस्पून जीरा
1/2 चम्मच शकर
4 चम्मच कॉर्न फ्लोर
1/4 कप काजू कटा हुआ
1 चम्मच किशमिश
2 चम्मच भुनी मूंगफली
2 चम्मच नींबू का रस
नमक स्वादानुसार
पानी आवश्यकतानुसार
तेल जरूरत के अनुसार
कड़ाही

विधि

– सबसे पहले एक बाउल में आलू को अच्छे से मैश कर लें.
– इसमें कॉन फ्लोर, जीरा और नमक डालकर अच्छे से मिलाएं.
– अब एक दूसरे बाउल में कद्दूकस किया हुआ नारियल, हरी मिर्च, हरा धनिया, काजू , भुनी मूंगफली, किशमिश और नींबू का रस डालकर अच्छे से मिलाएं.
– मीडियम आंच में एक कड़ाही में तेल गरम करने के लिए रखें.
– इसी बीच हाथ में थोड़ा सा तेल लगाएं और आलू के मिश्रण का थोड़ा सा हिस्सा लें और गोल कर बीच में हल्का सा गड्ढे जैसा बना लें.
– अब इसमें एक चम्मच नारियल के मिश्रण को भरकर कचौड़ी का आकार दें.
– इतनी देर में तेल गरम हो चुका होगा.
– अब कचौड़ियों को कॉर्न फ्लोर में लपेटकर तेल में डाल दें और सुनहरा होने तक तल लें.
– इसी तरह से सारी कचौड़ियां तल लें.
– तैयार है आलू-नारियल की कचौड़ियां. इसे सर्विंग प्लेट में निकालकर हरी चटनी या नारियल की चटनी के साथ सर्व करें.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment