Saturday, May 18, 2024
hi Hindi

सेहत से जुड़े इन फैक्ट्स को कम लोग ही जानते होंगे

by Yogita Chauhan
261 views

drinking coffee can prevent depression

कॉफी से दूर होगा डिप्रेशन

कॉफी में मौजूद कैफीन के ज्यादातर निगेटिव इफेक्ट्स के बारे में लोग जानते हैं लेकिन इसके कुछ फायदे भी हैं। हार्वर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ में हुई एक स्टडी के अनुसार एक दिन में चार कप कॉफी पीने से डिप्रेशन का खतरा 20 फीसदी कम होता है।

chewing gum

चुइंगम से बढ़ेगी मेमरी

हम में से बहुत से लोग सुबह अपने काम पर कॉन्सनट्रेट नहीं कर पाते और जिससे काम में मन भी नहीं लगता है। कॉवेंट्री यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं नें एक स्टडी में पाया कि चूइंगम चबाने से थकान और स्ट्रेस दूर होता है और आप अपने काम पर भी ध्यान दे पाते हैं। आप ऐक्टिव महसूस करते हैं और मेमरी 35 फीसदी बढ़ती है।

sitting

ज्यादा देर तक बैठना है खतरनाक

यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी के एक रिसर्च में ये पाया गया कि एक दिन में 10 घंटे से ज्यादा बैठने वालों में मरने का खतरा तकरीबन 50 फीसदी तक बढ़ जाता है ,इसलिए ऑफिस में अपनी सीट से चिपके न रहें और ब्रेक लेते रहें।

atm machines and public toilets are equally dirty

एटीएम मशीन और पब्लिक टॉइलेट बराबर गंदे होते हैं

हम में से ज्यादातर लोग एटीएम रेग्युलर यूज करते हैं, लेकिन इस मशीन को यूज करने के बाद हम में से कितने लोग हाथ धुलते है? एक स्टडी के अनुसार एटीएम मशीन और टॉइलट बराबर गंदे होते हैं। इन दोनों जगहों पर बॉडी को नुकसान पहुंचाने वाले सेम बैक्टीरिया पाए जाते हैं।

optimistic

आशावादी

ड्यूक यूनिवर्सिटी में हुई एक रिसर्च में ये पाया गया कि जो लोग आशावादी होते हैं,उनकी उम्र निराशावादी लोगों की तुलना में ज्यादा लंबी होती है। इसके अलावा इन्हें दिल की बिमारियों का खतरा भी कम होता है।

apple

सेब खाना ही नहीं सूंघना भी सेहतमंद

ये तो हम सब जानते हैं कि अगर रोज एक सेब खाया जाए तो हमें डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी । एक स्टडी की मानें तो रोज ग्रीन सेब सूंघने से क्लॉस्ट्रोफोबिया, सिरदर्द और माइग्रेन से भी बचा जा सकता है। इसलिए अब केवल सेब खाना ही नहीं सूंघना भी है लाभकारी।

writing

लिखकर याद करना

स्कूल में सिखाया जाता है कि लिखकर चीजों को याद करें, इससे वह ज्यादा समय तक याद रहती हैं। दरअसल, रिसर्च भी कहते हैं कि अगर आपकी मेमरी कमजोर है तो कुछ भी याद रखने के लिए उसे लिखने से फायदा होगा. लिखकर याद रखना ज्यादा आसान होता है.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment