Monday, May 20, 2024
hi Hindi

होटल में मेजबानी करता है डायनासोर

by Pratibha Tripathi
429 views

जापान में पूर्वी टोक्यो के एक होटल में आने वाले वाले महमानों का डायनासोर स्वागत करता है. हालांकि इसे  पढ़ कर आप जरूर चौंक गए होंगे. लेकिन आपको बता दें ये डायनासोर असली नहीं बल्कि रोबोट हैं. हैरानी की बात ये है कि ये डायनासोर तब तक कुछ नहीं करता और कहता, जब तक होटल में आने वाले लोग खुद रिसेप्शन पर जा कर कोई सवाल नहीं करते या फिर कोइ जानकारी नहीं मांगते. तो आइए आपको इसकी वजह बता दें. दरअसल इसकी वजह है कि इन रोबोटिक डायनासोर को आने वाले मेहमानों के बारे में तभी पता चलता है जब वो रिस्पेशन पर पहुंचते और वहां मौजूद सेंसर से उनकी गति की जानकारी होती है.इसके बाद ही वे कहते हैं, स्वागत है.कितनी हैरानी की बात है न. इस जापानी होटल का नाम है हेन ना जिसका अर्थ होता है विर्यड या अनोखा. ये जापान का  मशहूर होटल है.  यह पहला ऐसा होटल है जिसमें डायनासोर रोबोट काम कर रहा है.  खास बात ये है कि यह रोबोटिक डायनासोर आने वाले अतिथियों को उनकी भाषा चुनने का भी विकल्प देते हैं. इन रोबोट के पास एक टैबलेट सिस्टम मौजूद है जिसकी मदद से वे वह लोगों से जापानी, अंग्रेजी, चीनी, कोरियाई जैसी और भी कई भाषाओं में बातचीत कर सकते हैं. होटल के रिसेप्शन पर मौजूद रोबोट डायनासोर की यह जोड़ी काफी आकर्षक लगती है. ये बड़े कद के हैं और इनके हाथ काफी लंबे हैं. होटल की खासियत यहीं खत्म नहीं होती बल्कि यहां के हर कमरे में एक मिनी रोबोट भी मौजूद रहता है. ये रोबोट मेहमान के कहने पर टीवी का चैनल बदलने से लेकर उनके और्डर प्लेस करने तक सब काम करने में मदद करता है. इसके साथ ही होटल की लौबी में ऐसा एक्वेरियम है जिसमें मछलियां बैटरी से तैरती हैं और  उनके शरीर में बिजली चमकती रहती है..

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment