Saturday, May 18, 2024
hi Hindi

देश के यह राज्य बिना परीक्षा ही कर रहें हैं बच्चो को अगली क्लास में प्रमोट

by Vinay Kumar
175 views

कोरोना वायरस से आज पूरा विश्व जितना भयभीत है उतना शायद ही किसी चीज से रहा हो। यह वायरस इतना खतरनाक है कि जो चीजे कभी विश्व युद्ध के दौरान भी नहीं रूकी वह इस वायरस की वजह से रोक दी गई। भारत में भी इस वायरस के चलते 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है, जिसमें जरूरी चीजों को छोड़कर बाकी सब कुछ बंद कर दिया गया है। ऐसे में चल रहे स्कूली बच्चो के एग्जाम भी रोक दिए गए थे. कई राज्यो में 10-12 की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है और इनका आयोजना बाद में किया जाएगा। लेकिन इसी बीच अन्य कक्षा में पढ़ने वाले छात्रो को अगली क्लास में प्रमोट करने का निर्णय कई राज्य ले चुके हैं। चलिए जानते हैं उन राज्यों के बारे में जंहा यह निर्णय लिया गया है

उत्तर प्रदेश राज्य

योगी प्रदेश यानी उत्तर प्रदेश में कक्षा 10 वी और 12 वीं के छात्रों को छोड़कर सभी अन्य छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट किया जा रहा है। आपको बतां दे ऐसे बहुत से छात्र थे जिनकी परीक्षा कोरोना की वजह से कैंसल कर दी गई थी, अब ऐसे में यह छात्र बिना परीक्षा दिए ही अगली क्लास में पहुंच जाएंगे।

गुजरात राज्य

बता दें कि गुजरात सरकार ने छात्र-छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट करने यानी भेजने का फैसला किया है। ये जानकारी खुद गुजरात के मुख्यमंत्री के सचिव अश्विनी कुमार ने मीडिया को दी है। उन्होंने बताया कि ”मुख्यमंत्री ने पहली कक्षा से लेकर नौवीं और 11वीं के छात्र-छात्रों को को बिना परीक्षा के अलगी कक्षा भेजने का फैसला किया है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखकर सरकार ने पहले ही स्कूल, विश्वविद्यालय और सभी संस्थानों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया था।

 

केंद्रीय विद्यालय

केंद्रीय विद्यालय में कक्षा एक से लेकर 8 वी तक पढ़ने वाले सभी छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि आप देश के किसी भी केंद्र विद्य़ालय में क्यों न पढ़ते हों यह निर्णय सभी केवी विद्यालय के छात्रों पर लागू होगा।

झारखंड राज्य

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने बिना परीक्षा दिए कक्षा 5 से 7 के छात्रों को बढ़ावा देने का फैसला किया है कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित लोगों के बढ़ते मामलों को लेकर सरकारी बड़े-बड़े कदम उठा रही है।

मध्य प्रदेश राज्य

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा भी इसी तरफ कदम उठाया गया है। ज्ञात हो कि कोरोना वायरस के चलते देश के सभी स्कूलों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया था जिसकी वजह से परीक्षाएं अधूरी ही रह गई। अब ऐसे में कक्षा एक से लेकर 9वीं तक के सभी छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट कर दिया जाएगा।

आंध्र प्रदेश राज्य

आंध्र प्रदेश में छठी से लेकर नौवीं तक के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। सभी विद्यार्थियों को पास घोषित करके अगली कक्षा में डाल दिया जाएगा। इस संबंध में आंध्र सरकार ने सर्कुलर जारी किया है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment