Saturday, May 18, 2024
hi Hindi
Audi RS Q8 launched in India

भारत में ऑडी आरएस क्यू8 लॉन्च, जानिए इससे संबंधित बातें

by Divyansh Raghuwanshi
176 views

वर्ल्ड क्लास कार कंपनी बनाने वाली जर्मनी की ऑटोमोबाइल कंपनी ऑडी ने देश में नए मॉडल ऑडी आरएस क्यू8 लॉन्च (Audi RS Q8) को किया लांच। इसने नए मॉडल में आरएस मॉडल को लॉन्च किया है। ऑडी की भारतीय मार्केट में फ्लैगशिप एसयूवी भी उपलब्ध है। इस मॉडल से पहले कंपनी ने अपने क्यू8 मॉडल को लॉन्च किया था। यह नया वर्जन (Audi RS Q8) भारत में ऑडी का सबसे पावरफुल एक्सक्लूसिव एसयूवी है।

ऑडी ने अपने लग्जरी और शौकीन कस्टमर्स की बातों को ध्यान में रखकर RS Q8 एसयूवी को बनाया है। यह आकर्षित डिजाइन लोगों को काफी लुभा रहा है।

जानिए ऑडी आरएस क्यू8 के इंजन के बारे में

ऑडी ने अपने इस नए मॉडल में अपने इंजन को बहुत ही एक्सक्लूसिव और एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके डिजाइन किया है। ऑडी आरएस क्यू8 में चार लीटर का टीएफएसआई ट्विन टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है। अगर हम इस दिन के परफॉर्मेंस की बात करें तो यह 60 एचपी का पावर और 800 एनएम की पावर उत्पन्न करता है। इसके साथ इस कार में माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम को भी उपलब्ध कराया गया है। एसयूवी के परफॉर्मेंस को बढ़ाने और माइलेज को भी अधिक बढ़ाने के लिए इंजन में 48 वोल्ट मेल ऑन बोर्ड इलेक्ट्रिक प्रणाली दी गई है, ऐसा कंपनी ने वादा किया है।

ऑडी की इस मॉडल में सात ड्राइव मोड्स ऑफ किए गए और आठ स्पीड टिपट्रॉनिक गियर बॉक्स प्रणाली भी दी गई है। इस गाड़ी को आप 305 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चला सकते हैं। स्पीड से संबंधित इसकी सबसे खास बात यह है, कि आरएस क्यू8 मॉडल मात्र 3.8 सेकंड में ही जीरो से सौ किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। स्पीड बढ़ाने के लिए RS Q8 एसयूवी में डायनेमिक पैकेज प्लस का विकल्प प्रदान करती है इसी के होने से टॉप स्पीड 305 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच जाती है।

जानिए RS Q8 एसयूवी के फीचर्स

ऑडी ने अपने नए मॉडल आरएस क्यू8 में ऐसे ढेर सारी फीचर दिए हैं, जो कि लोगों को अपनी और आकर्षित कर रहे हैं। ऑडी आरएस क्यू8 एसयूवी में स्पोर्ट एडाप्टिव एयर सस्पेंशन, आरएस रूफ स्पॉइलर, सेल्फ-लॉकिंग डेफरेंशियल के साथ Quattro, ऑल-वील स्टीयरिंग और पर्सनलाइज्ड ड्राइव सेटिंग्स के लिए 2 आरएस मोड्स प्रदान किए गए हैं। इस कार को एयर क्लाइमेट कंट्रोल के हिसाब से चार जॉन में डिवाइड किया गया है। इन सभी जोन में पर्सनल एयर क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम दिए गए हैं। ऑल व्हील ड्राइव क्वाट्रो प्रणाली को पावर ट्रांसमिट करता है और इसके साथ इस काल में 23 इंच 5 बाय स्पोक डायमंड टर्न्ड अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। एक्स्ट्रा बेस के साथ वर्ल्ड क्लास साउंड सिस्टम को भी दिया गया है इस साउंड सिस्टम में आप कंट्रोल करके बहुत से चीजों को अलग अलग धुन में भी सुन सकते हैं।

ऑडी आरएस क्यू8 कुछ जबरदस्त ऑप्शनल फीचर्स को भी देखा जा सकता है। इन फीचर्स में आप हेड-अप डिस्प्ले, 3डी साउंड के साथ बी&ओ अत्याधुनिक साउंट सिस्टम, पैनोरैमिक सनरूफ, मैट्रिक्स एलईडी हेडलैप्स इत्यादि अत्याधुनिक फीचर को देख सकते हैं।

 

एमजी की ग्लोस्टर होगी इसी साल होगी लॉन्च, साइज में लैंड क्रूजर से भी है बड़ी

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment