फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी रेनॉल्ट KWID के नए वर्जन को आज रिलॉन्च कर दिया गया है.
रैनो कंपनी की यह एंट्री लेवल की कार है. यह kwid मॉडल पहले से ही सड़को पर दौड़ रही थी लेकिन अब इसमें कुछ तब्दीली करके इसे फिर लांच किया गया है. इसके लुक में बदलाव किए गए हैं. इस नयी कार में ऑटोमैटिक और मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है. 2018 की इस नयी kwid में रियर कैमरा भी लगा हुआ है. इसमें लगी टच स्क्रीन 7 इंच की है. इसमें चार्जिंग के लिए 12 शाकिट इनबिल्ट किये गए हैं. यह कैमरा केवल RXT(O) वेरियंट में दिया गया है. इस कार के कुल आठ वेरियंट लांच हुए हैं. रियर कैमरा से अब ट्रैफिक में कार से गुजरना आसान हो जाएगा. इस कार में फ्रंट पावर की विंडो भी इनबिल्ट है और साथ ही सेंट्रल लॉकिंग भी दी गयी है. इसकी बैक सीट पुरानी kwid से ज्यादा कम्फर्टेबल बनायी गई है. पूरानी kwid की तुलना में इसमें कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं लेकिन कीमत में कोई परिवर्तन नही किया गया है जो इसकी सबसे खास बात है और यही इसका मेन key है बेचने का. इसकी कीमत 2.66 लाख से 4.59 लाख के बीच उपलब्ध है. अलग अलग वेरियंट के अलग रेट हैं. इसके कुल 8 वेरियंट लांच हुए हैं. क्विड में दो तरह के 799cc और 999cc के इंजन दिए गए हैं. 799cc का इंजन 5678Rpm के साथ 56 bhp का पावर जनरेट करता है तो वही 999cc का इंजन 5500 rpm पर 67 bhp का पावर उत्पन्न करता है.
इसमें लगा ट्रांसमिशन 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक का है.
इसकी फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 28 लीटर की है.
मॉडल की कीमतें…
Standard 0.8L MT — 2.67 लाख रुपये
RXE 0.8L MT — 3.10 लाख रुपये
RXL 0.8L MT — 3.36 लाख रुपये
RXT (O) 0.8L MT — 3.83 लाख रुपये
RXT (O) 1.0L MT — 4.05 लाख रुपये
RXT (O) 1.0L AMT — 4.35 लाख रुपये
Climber 1.0L MT — 4.30 लाख रुपये
Climber 1.0L AMT — 4.60 लाख रुपये