आजकल लोग कैश पेमेंट के बजाय डिजीटल मनी यानि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं| क्या आप जानते हैं क्रेडिट कार्ड एक तरीके का कर्ज है और ये आमतौर पर बहुत महंगा पड़ता है लेकिन इसकी परवाह किए बगैर लोग इसका खूब इस्तेमाल करते हैं| आजकल हर बैंक अलग-अलग तरह के क्रेडिट कार्ड पर ऑफर्स दे रहे हैं| चलिए जानते हैं क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है|
क्रेडिट कार्ड की समय पर पेमेंट ना करने पर ट्रांसजेक्शन के दिन से ड्यू डेट तक इंटरेस्ट लगना शुरू हो जाता है| सालाना पैनल्टी के तौर पर ब्याज 30 से 40 फीसदी तक लगता है|
आप सिर्फ फैशन के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ना करें| बहुत जरूरत पड़ने पर ही इसका उपयोग करें|
ये भी ध्यान रखें कि क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना समझदारी नहीं है, ये आपको काफी महंगा पड़ सकता है| सामान्य पेमेंट के लिए आप डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करें|
यदि आप क्रेडिट कार्ड की पेमेंट समय पर नहीं कर पाते या आपको कार्ड की पेमेंट करने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तो आपको कार्ड वापिस कर देना चाहिए|
ये ध्यान रखें, क्रेडिट कार्ड की पेमेंट समय पर ना होने पर आपकी स्कोर रेटिंग भी घट जाती है जिससे आपको बाद में लोन लेने में समस्या आ सकती है|
बहुत सारे क्रेडिट कार्ड ना रखें, इससे भी आपकी स्कोर रेटिंग कम होती है|