Thursday, May 16, 2024
hi Hindi
upi id kya hai

UPI ID Kya Hai ? यूपीआई आईडी पिन क्या है, और कैसे करती है काम जानिए

by Vinay Kumar
567 views

UPI ID Kya Hai. अगर आप भारतीय हैं तो न केवल यूपीआई आईडी का इस्तेमाल करते होंगे। बल्कि मन ही मन इस तकनीक को लेकर खुश भी होते होंगे। वहीं कई लोगों के जेहन में अक्सर यूपीआई आईडी को लेकर कई सवाल उठते होंगे। UPI की फुल फॉर्म क्या है, UPI आईडी क्या है, यूपीआई पिन क्या होता है, या यूपीआई आईडी कैसे बनता है। अगर आप भी यूपीआई आईडी से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो हमारे इस लेख पर अंत तक बने रहें। 

भारत को हमेशा तकनीक के मामले में पिछड़ा हुआ देश ही समझा जाता है। लेकिन कुछ साल पहले भारत ने डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए एक ऐसी तकनीक को लॉन्च किया जिसे अब दूसरे देश कॉपी करना चाहते हैं। क्या अमेरिका, क्या चीन और क्या ही रूस। यह सभी देश इस मामले में अब भारत से कहीं पीछे छूट गए हैं। इसके पीछे का कारण है भारत सरकार के द्वारा जारी की गई कैशलेस पेमेंट व्यवस्था। 

Chai Peene Ke Nuksan। चाय पीने से क्या होता है, जानिए

जिसमें न किसी कार्ड की जरूरत है और न ही किसी दूसरी चीज की। बस आपका स्मार्ट फोन ही इसके लिए काफी है। आज हम आपको भारत के अंदर सबसे तेजी से प्रसिद्ध हो रहे इसी कैशलेस पेमेंट मोड से जुड़ी जानकारी साझा करेंगे। अगर आपके जेहन में यूपीआई आईडी से जुड़े किसी भी प्रकार के सवाल हैं तो घबराइए मत। हम उन सभी सवालों के जवाब साझा करेंगे। आइए जानते हैं यूपीआई आईडी से जुड़ी तमाम जानकारी। 

यूपीआई की फुल फॉर्म क्या है – What is UPI Full Form in Hindi

यूपीआई की फुल फॉर्म क्या है - What is UPI Full Form in Hindi

अग आप इस सवाल का जवाब खोज रहे है कि UPI ID Kya Hai या यूपीआई आईडी की फुल फॉर्म क्या है तो बता दें कि इसकी फुल फॉर्म यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस है। जिसका हिंदी में मतलब होता है, एकीकृत भुगतान अंतरापृष्ठ। इस अनोखी और तेज डिजिटल पेमेंट मोड की शुरुआत मोदी सरकार के द्वारा की गई थी। यह साल 2015 में 11 अप्रैल को जनता के सामने लाई गई थी। 

आपको बता दें कि यह तकनीक भारत सरकार के अंतर्गत कार्य करने वाली नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और आरबीआई द्वारा शुरू किया गया था। इस तकनीक से पहले भारत में प्रत्येक व्यक्ति डिजिटल ट्रांजेक्शन न के बराबर किया करता था। लेकिन आज के समय में आम भारतीय की महीने की ट्रांजेक्शन करीब 30 से ज्यादा हो चुकी हैं। आइए जानते हैं यूपीआई से जुड़ी अन्य जानकारियां। 

यूपीआई आईडी क्या है – UPI ID Kya Hai 

यूपीआई आईडी क्या है - UPI ID Kya Hai 

दोस्तों अब तक आपने जान लिया है कि यूपीआई का फुल फॉर्म क्या है। अब बात करते हैं कि यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस को लेकर कि यह है क्या। आपको बता दें कि यूपीआई दरअसल एक ऐसी तकनीक है जो IMPS पर आधारित है। 

यूपीआई आईडी के जरिए अब IMPS करने के लिए IFSC Code, Bank Account Number, Bank Name, आदि भरने की आवश्यकता नहीं है। बल्कि महज यूपीआई आईडी के जरिए किसी भी व्यक्ति को 24 घंटे 7 दिन पेमेंट कुछ ही सेकंड्स में भेजी जा सकती है। 

यही नहीं आज के समय में सभी जगह चाहे शॉपिंग करनी हो, रेस्टोरेंट में जाना हो, फिल्म देखनी हो या कोई अन्य काम करना हो। इन सभी जगह यूपीआई आईडी काम करती है। 

यूपीआई कैसे काम करती है –  How UPI Works in Hindi 

आपको बता दें यूपीआई का इस्तेमाल करने के लिए आपको यूपीआई आईडी बनानी होती है जो एक वर्चुअल एड्रेस होता है। इसके बाद आपकी यह आईडी आपके बैंक खाते से जुड़ जाती है और आपके वेरीफाई करने के बाद आसानी से पेमेंट कर सकते हैं। यही नहीं अगर आपको किसी से पेमेंट लेनी  हो तो आप अपनी यही वर्चुअल आईडी देकर ले सकते हैं। इसमें महज कुछ सेकंड लगेंगे और आप अपनी मांग के अनुसार रकम हासिल कर पाएंगे। 

यूपीआई पिन क्या होता है – UPI Pin Kya Hai 

यूपीआई पिन क्या होता है - UPI Pin Kya Hai 

जब आप किसी ऐप पर यूपीआई आईडी का निर्माण करते हैं तो इसके बाद आपको ट्रांजेक्शन करने के लिए एक सीक्रेट कोड बनाना होता है। यह आमतौर पर 4 से 6 नंबर तक हो सकता है। इसी को UPI पिन या एम पिन  के नाम से जाना जाता है। जब तक आप अपनी यह यूपीआई पिन नहीं डालते तब तक आपके खाते से पैसा ट्रांसफर नहीं होता। वहीं आप जब चाहें इस यूपीआई पिन को बदल सकते हैं, जैसे आप नेट बैंकिंग या एटीएम पिन को बदलते हैं। 

यूपीआई के फायदे क्या है – Benefits of UPI in Hindi 

यूपीआई के फायदे क्या है - Benefits of UPI in Hindi 

यूपीआई करने के कई लाभ हैं जो न केवल आम लोगों को हो रहे हैं। बल्कि इसका सबसे ज्यादा लाभ बैंकों को होने लगा है। आइए जानते हैं क्या है यूपीआई के लाभ के बारे में 

यूपीआई के इस्तेमाल के फायदे 


  1. यूपीआई की तकनीक के जरिए महज एक वर्चुअल एड्रेस और क्यूआर कोड के जरिए पैसा ट्रांसफर करना आसान हो गया है। 
  2. यूपीआई आईडी के जरिए किसी भी तरह के बिल का भुगतान ऑनलाइन ही हो जाता है। यही नहीं इसके जरिए आप ऑटोमेटिक डेबिट का विकल्प भी चुन सकते हैं। जिसकी वजह से आपका बिल अपने आप समय से पहले ही पे होता रहता है। 
  3. पैसा के लेन देन दोनो ही बहुत सुगम हो चुका है।
  4. बैंक अकाउंट में कितना पैसा बचा है यह आप यूपीआई के जरिए आसानी से देख सकते हैं। 
  5. यूपीआई का सबसे बड़ा फायदा सरकार और बैंकों को हो रहा है। क्योंकि अब पैसा एक बैंक से घूमकर दूसरे बैंकों में जा रहा है। जिसकी वजह से बैंकों में पैसे की कमी बिल्कुल भी नहीं है। बैंकों में अधिक पैसा होने का अर्थ है कि बैंक अब ज्यादा लोगो को लोन आदि मुहैया करा सकता है। 
  6. यूपीआई आईडी के जरिए अब किसी भी तरह का भुगतान आसान हो गया है। 
  7. अगर यूपीआई आईडी का इस्तेमाल इसी तरह बढ़ता रहा तो आरबीआई को अधिक नोट या सिक्के छापने की जरूरत नहीं होगी। जिसकी वजह से सरकार का बहुत सारा पैसा बच सकेगा। 
  8. कैश रखने की अब लोगों को जरूरत नहीं पड़ती, क्योंकि ज्यादातर जगह पर यूपीआई आईडी का इस्तेमाल होने लगा है। 
  9. यूपीआई आईडी सुरक्षित है जिसकी वजह से पैसा ट्रांसफर भी होता है और सुरक्षित भी रहता है। 
  10. फोन आदि के चोरी होने पर भी आपका बैंक में रखा पैसा कोई नहीं निकाल सकता। क्योंकि उस पर यूपीआई पिन लगा होता है। 

यूपीआई आईडी के नुकसान

यूपीआई आईडी के नुकसान
  • यह एक स्मार्ट तरीका है इसकी वजह से वह लोग इसका उपयोग उतनी बेहतर तरीके से नहीं कर पाते जो पढ़े लिखे नहीं है। ऐसे में लोगों के द्वारा ठगी करने का भी खतरा बना रहता है। बस यही इसके नुकसान है।
  • इसके अलावा यह इंटरनेट के माध्यम से काम करता है। ऐसे में अगर फोन में नेट न हो या उस क्षेत्र में नेट न हो जहां से आप पेमेट करना चाहते हों, तो यह संभव नहीं हो पाता।

निष्कर्ष

दोस्तों हमने अपने इस लेख में आपको बता दिया है कि UPI ID Kya Hai ,यूपीआई पिन क्या है, यूपीआई फुल फॉर्म क्या है, और यूपीआई कैसे काम करता है। साथ ही आपको यूपीआई के फायदे और नुकसान भी बता दिए हैं। अब अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

10 DIGITAL MARKETING truths to improve your strategy

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment