Monday, April 29, 2024
hi Hindi

पुराने फोन को बेचने से पहले यह काम जरूर करें ताकि डाटा रहे सुरक्षित

by Vinay Kumar
285 views

आज के दौर में स्मार्ट फोन यूजर अक्सर कुछ समय में ही अपने पुराने फोन को बेचकर नया फोन खरीद लेते हैं। यह फोन वह किसी साइट की मदद से या फिर किसी दुकान पर बेंच देते हैं। लेकिन ज्यादातर लोग यह नहीं जानते कि किसी को फोन बेचने पर आपका निजी डाटा चोरी हो सकता है और इसका कोई नाजायज फायदा उठा सकता है। अक्सर लोग फोन के अंदर निजी तस्वीर से लेकर बैंक और ईमेल आईडी के पासवर्ड तक सेव करके रख देते हैं। लेकिन फोन को बेचने से पहले यह देखना ही भूल जाते हैं कि फोन के अंदर कुछ ऐसी जानकारी तो नहीं है जिससे उन्हे कोई नुकसान पंहुचा पाए। अगर आप भी अपने पुराने फोन को बेचने की सोच रहे हैं तो उससे पहले कुछ काम जरूर कर लें,

फोन के आते ही सबसे पहले लोग ईमेल आईडी बना कर उसे लॉगिन करते हैं, लेकिन फोन को बेचने से पहले उस आर्ईडी को डिलीटी करना और उसे लॉगआउट करना भूल जाते हैं आज के समय में डिजीटल चीजों पर अत्याधिक भरोसे के कारण हम सारी जरूरी चीजे आईडी पर ही छोड़ देते हैं। नेट बैंकिंग के पासवर्ड से लेकर एटीएम पिन तक आप कंही सेव करके रख लेते हैं। ऐसे में अगर आपकी आईडी किसी फोन में खुली रह गई है तो यह आपके लिए बड़ी परेशानी बन जाएगी। इसलिए फोन को बेचने से पहले अपने सभी अकाउंट न केवल लॉगआउट करें बल्कि उन्हे भीतर जा कर रिमूव भी कर दें, तभी आपका डाटा सुरक्षित रह पाएगा।

फोन के डाटा का बैकअप जरूर लें

तकनीक इंसान को कब धोखा दे जाए यह तो कोई नहीं जानता, अक्सर चलते चलते फोन का खराब हो जाना फिर उससे जुड़े डाटा को हासिल करने के लिए पछताते रहना, इससे बेहतर है कि आप अपने फोन का डाटा गूगल ड्राइव पर डाल दें, और जब भी फोने बेचने जाएं तो फोन को फॉरमेट करने से पहले सारा डाटा गूगल ड्राइव पर डाल दें। इसके बाद फोन फॉरमेट कर दें। इस तरह आपका डाटा भी सुरक्षित होगा और आपके पास हमेशा मौजूद रहेगा।

कोई भी पासवर्ड सेव न हो सभी डीलीट करें

स्मार्टफोन बेचने से पहले सेव पासवर्ड को हटा देना जरूरी होता है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो इससे आपका निजी डाटा गलत हाथों में पहुंच सकता है। इसके लिए आपको ब्राउजर की प्रोफाइल में जाकर सेव पासवर्ड के विकल्प को चुनना होगा। यहां आपको हर वेबसाइट का पासवर्ड दिखाई देगा, जिसे आप इस्तेमाल करते हैं। इन पासवर्ड को डिलीट करने के लिए आपको इनके आगे बने हुए तीन डॉट पर क्लिक करना पड़ेगा। अब आपके सामने रिमूव का विकल्प आएगा, जिस पर क्लिक करें। इसके बाद आपका पासवर्ड डिलीट हो जाएगा।

फैक्टरी रीसेट करना न भूलें

स्मार्ट फोन में से अपने सभी सोशल मडिया अकाउंट को लॉगउट कर अपने अकाउंट को ब्राउसर से रिमूव कर दे। इसके बाद फोन को फैक्टरी रीसेट कर दें, ध्यान रहे इसमें आपसे आपके पासवर्ड और अन्य चीजों को सेव करने की बात पूछेगा उस पर ध्यान न देकर फैक्टरी रीसेट ही करें। अगर आपने यह सारे काम सही प्रकार किए तो आपके बेचा गया फोन पूरी तरह ब्लैंक हो जाएगा। साथ ही आपका डाटा सुरक्षित भी रहेगा।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment