Sunday, May 19, 2024
hi Hindi

कॉन्टैक्ट लेंस लगाकर सो जाना है रिस्की

by Yogita Chauhan
279 views

अगर आप भी चश्मे की जगह कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसके साथ बहुत सारी सावधानियां बरतने की जरूरत है। खासतौर पर सोते वक्त तो भूल से भी कॉन्टैक्ट लेंस पहनकर न सोएं वरना आंखों में गंभीर इंफेक्शन होने का खतरा रहता है। इतना ही वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि अगर आप कॉन्टैक्ट लेंस लगाकर सो जाते हैं तो आप पूरी तरह से अंधेपन का शिकार भी हो सकते हैं।

कॉर्निया में गंभीर इंफेक्शन का खतरा
ऐनल्स ऑफ इमरजेंसी मेडिसीन नाम की पत्रिका में प्रकाशित की गई 6 रिपोर्ट में यह बात बतायी गई है कि कॉन्टैक्ट लेंस पहनने और इसके इस्तेमाल में अगर जरा भी लापरवाही की जाए तो इससे आंखों के कॉर्निया में गंभीर इंफेक्शन हो सकता है जिसे माइक्रोबिअल केराटिटिस कहते हैं।

स्थायी रूप से क्षतिग्रस्त हो सकती हैं आंखें
अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू मेक्सिको के असिस्टेंट प्रफेसर जॉन फेमलिंग कहते हैं, ‘कॉन्टैक्ट लेंस के साथ सोना रिस्की हो सकता है और इससे न सिर्फ इंफेक्शन का खतरा रहता है बल्कि कुछ मामलों में तो आंखें स्थायी रूप से क्षतिग्रस्त हो सकती हैं। कॉन्टैक्ट लेंस लगाकर न सिर्फ सोना बल्कि झपकी लेना भी इतना खतरनाक है कि इससे स्वास्थ्य संबंधी गंभीर खतरा हो सकता है।’

आंखों का ट्रांसप्लांट तक करवाना पड़ा
यह बात तब सामने आयी जब एक मामले में एक व्यक्ति की ब्लरी विजन और आंखों में रेडनेस की जांच की गई। इस मामले में पाया गया कि वह व्यक्ति हर सप्ताह में 3 से 4 दिन लगातार कॉन्टैक्ट लेंस के साथ सो जाता था और लेंस लगाकर ही स्वीमिंग भी करता था। पता चला कि उस व्यक्ति की आंखों में बैक्टीरियल और फंगल माइक्रोबिअल केराटिटिस हो गया था जिसका इलाज किया जा रहा था। एक दूसरे मामले में कॉन्टैक्ट लेंस लगाकर सो जाने वाले व्यक्ति के आंखों में इतना गंभीर इंफेक्शन हो गया था कि उसे बचाने के लिए आंखों का ट्रांसप्लांट तक करवाना पड़ा।

प्रॉपर आई केयर है बेहद जरूरी
ज्यादातर युवा इन दिनों कॉन्टैक्ट लेंस को लेकर लापरवाही बरतते हैं और लेंस पहने-पहने ही सो जाते हैं। लेकिन यह व्यवहार आपकी आंखों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। अगर आप आंखों से जुड़े किसी भी तरह के इंफेक्शन से बचना चाहते हैं तो लेंस लगाते वक्त प्रॉपर आई केयर बेहद जरूरी है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment