Thursday, May 9, 2024
hi Hindi
TikTok से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण व मज़ेदार फ़ैक्ट्स

TikTok से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण व मज़ेदार फ़ैक्ट्स

by Nayla Hashmi
220 views

TikTok (टिक टॉक) एक सोशल मीडिया ऐप है। इसे 2017 में चीन के एक डेवलपर बाइटडांस के जरिए चीन के बाहर के बाजारों में लांच किया गया। TikTok इंटरनेट का सबसे मशहूर शार्ट वीडियो मेकिंग एप है।

टिक टॉक के बारे में आज सभी स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले लोग जानते ही होंगे। टिक टॉक मे 15 से 20 सेकंड की वीडियोस होती हैं जिसमें कॉमेडी, एक्टिंग, लिप सिंक, डांसिंग इत्यादि टैलेंट देखने को मिलेंगे। इन वीडियोस को देखकर आप तारीफ में कमेंट और लाइक भी कर सकते हैं और इसकी एक खास बात यह है कि आप टिक टॉक के किसी भी वीडियो को उठाकर सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते हैं। 

टिक टॉक का नाम कुछ समय पहले तक musically था। फिर कुछ समय बाद इसके नाम को टिक टॉक में बदल दिया गया। म्यूज़िकली ऐप को चाइना में रहने वाले दो दोस्तों ने बनाया था जिनका नाम Alex Zhu और luyu Yang है। टिक टॉक लॉन्च होने के बाद यह दुनिया भर में बहुत तेजी से फैला क्योंकि यह एक अपने आप में अनोखा ऐप था। इस ऐप  को तेजी से फैलता देखकर 2017 में चीन के Bytedance व्यक्ति ने खरीद कर इसका नाम TikTok (टिक टॉक) रख दिया। 

जहां तक भारत की बात करें तो भले ही टिक टॉक एक चाइनीस ऐप है पर यहां इसे बहुत ज्यादा पसंद किया गया।  टिक टॉक के इस प्लेटफार्म से कई लोग बहुत ही मशहूर हुए हैं और उन्होंने रातों-रात बहुत नाम और भारी रकम कमाई है। टिक टॉक के द्वारा कई लोग इतना मशहूर हो गए हैं कि उन्हें म्यूजिक वीडियोस और फिल्मों में भी काम मिल गया है। यह एक ऐसा मनोरंजन ऐप है जिसको डाउनलोड करने के बाद आपका टाइम बहुत आसानी से गुजर सकता है।

भारत में टिक टॉक -TikTok in India

TikTok से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण व मज़ेदार फ़ैक्ट्स

भारतीय ऐप डेवलपर्स के लिए वर्तमान समय काफी चैलेंजिंग होता जा रहा है। मौजूदा समय में चीन से नाराजगी के कारण TikTok और ऐसे कई से ऐप भारत में बैन कर दिए गए हैं। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि टिक टॉक एक मनोरंजन प्लेटफार्म है । सवाल आता है कि भारत ऐसे मनोरंजन प्लेटफॉर्म्स क्यों नहीं बनाता?

एप्स बनाने वाली कंपनीज को चाहिए कि वह ग्राहकों को ऐसे मनोरंजन प्लेटफॉर्म्स दें जिनकी उन्हें जरूरत है। ऐप्स को बनाना तो आसान है पर इसे हर एक तक पहुंचाना थोड़ा मुश्किल है। यह काम बड़ी कंपनी बहुत आसानी से कर लेती हैं वह किसी छोटे से छोटा भी प्रोडक्ट को लेकर उसे बहुत अच्छे से प्रमोट करती हैं, उनके विज्ञापन अखबार और टेलीविजन पर देती हैं। वहीं छोटी कंपनियां इस काम में मात खा जाती हैं। उनके पास इतना बजट नहीं होता कि वह उसका प्रचार कर सकें।

आम आदमी ऐप बना तो सकता है पर उसके पास प्रमोशन के इतने पैसे नहीं होते। देश के मशहूर वेब डेवलपर इमरान खान का यह मानना है कि भारतीय इस काम में सक्षम नहीं है। पीडब्ल्यूडी की लीडर मुरली तलासिला का यह मानना है कि इस बिजनेस में बहुत पैसा लगता है और भारतीय कंपनियों में इतना बड़ा रिस्क लेने की क्षमता नहीं है। स्क्रिपबॉक्स के सीईओ अशोक कुमार का यह कहना है भारतीय अपने आइडियाज पर काम करने के लिए अमेरिका और विदेश से आने वाली फंडिंग पर निर्भर करते हैं। वह यह मानते हैं कि जो वहां चल गया यहां भी चल जाएगा।

TikTok से जुड़े लोग 

TikTok से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण व मज़ेदार फ़ैक्ट्स

आज आप बाहर चले जाएं तो आपको कोई ना कोई टिक टॉक पर वीडियो बनाता हुआ जरूर नजर आ जाएगा। क्या आप यह जानते हैं कि टिक टॉक से आज लोग किस तरह से फायदा उठा रहे है? 

  1. अगर आप डांस या कॉमेडी का शौक रखते हैं तो TikTok के माध्यम से आप अपने इस टैलेंट को दुनिया भर के तमाम लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
  2. टिक टॉक के माध्यम से आप वीडियो बना कर दुनिया भर में लोकप्रिय भी हो सकते हैं।
  3. यहां पर वीडियोस बनाकर उसे वायरल करके आप अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं।
  4. TikTok की लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि आप इसके माध्यम से कई लोगों से जुड़ सकते हैं।
  5. यहां वीडियोस को स्लो कर सकते हैं और उसमें जैसा चाहे फिल्टर्स के इस्तेमाल से उसे और अच्छा प्रस्तुत कर सकते हैं।
  6. इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने दोस्तों से मैसेजेस पर बातें भी कर सकते हैं।
  7. भारत में 120 मिलियन और चाइना में 15 करोड़ से भी ज्यादा लोग टिक टॉक का इस्तेमाल कर रहे हैं।
  8. इस एप्लीकेशन में ऐसे कई सारे फीचर्स दिए गए हैं जिससे आप अपने वीडियोस को और अच्छा बना सकते हैं।
  9. TikTok पर आप किसी के भी साथ एडिटिंग करके वीडियोस बना सकते हैं।
  10. TikTok पर वीडियोस बनाकर कई सारे लोग रातों-रात बहुत मशहूर हो जाते है।

टिक टॉक के फायदों के साथ नुकसान भी जानें

TikTok से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण व मज़ेदार फ़ैक्ट्स

जहां लोगों ने टिक टॉक के इस प्लेटफार्म से शोहरत और पैसे कमाए हैं वहां कुछ लोगों ने नुकसान का भी सामना किया है।

  • टिक टॉक से किसी की वीडियो निकालकर उसमें कुछ एडिटिंग करके उसे वायरल कर देने के मामले भी सामने आए हैं।
  • एक सर्वे के मुताबिक यह सामने आया है कि टिक टॉक पर वीडियो बनाने में आज के युवा सबसे ज्यादा शामिल हैं।
  • स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे जिनके लिए यह समय बहुत ही महत्वपूर्ण है। जिन्हें आज अपना समय पढ़ाई में लगाना चाहिए वह सारा सारा दिन टिक टॉक पर वीडियोस बनाकर अपना समय बर्बाद कर रहे हैं।
  • टिक टॉक ने आज के बच्चों के रियल टैलेंट को नुकसान पहुंचाया है। जैसे कोई बच्चा पढ़ाई में बहुत अच्छा है या फिर स्पोर्ट्स में वह टिक टॉक में लगकर अपना समय बर्बाद कर रहा है और अपने रियल टैलेंट को भी।
  • बच्चे जिस तरह से इस प्लेटफार्म पर अपना टाइम गुजार रहे हैं उससे उनकी फिजिकल फिटनेस भी खराब हो रही है।
  • हर समय मोबाइल चलाने से दिमाग पर असर पड़ता है जिससे वह मेंटली भी कमजोर हो रहा है।

 Conclusion 

समय इंसान के लिए बहुत कीमती होता है जो एक बार निकल जाए तो वापस नहीं आता। हमें अपने सही वक्त का सही इस्तेमाल करना है ना कि सोशल मीडिया पर सारा सारा दिन गुजार कर अपना समय बर्बाद करना चाहिए। यह वक्त हमें अपने आप को निखारने और अपना करियर बनाने का है तो हमें इसे सोच समझ कर सही जगह लगाना है। हमें इस समय को पढ़ाई में लगाना चाहिए और घर वालों के साथ एक अच्छा समय बिताना चाहिए। टिक टॉक और ऐसे कई प्लेटफॉर्म्स हैं जो सिर्फ हमारा समय बर्बाद करते हैं। हमें इससे बचना है।

वापसी की तैयारी में है PUBG

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment