Monday, April 29, 2024
hi Hindi

कोरोनावायरस ने दुनियाभर की शिक्षा पर डाला बड़ा प्रभाव

by Divyansh Raghuwanshi
169 views

जैसा कि आप सब जानते हैं, कि कोरोनावायरस कितनी तेजी से पूरी दुनिया में फैल रहा है। इसका असर पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था के साथ-साथ, जहां-जहां पर इसने अपने पैर गड़ाए हुए हैं वहां की शिक्षा नीति पर भी दिखाई दिया है। इसके डर से बहुत से बच्चों की पढ़ाई में काफी नुकसान देखने को मिला है। इस वायरस ने भारत के साथ-साथ चीन, इटली, जापान, अमेरिका, ईरान, पाकिस्तान, मंगोलिया आदि बहुत बड़े-बड़े देशों में अपना कहर बरसा रहा है। आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि किन-किन देशों में कोरोना वायरस के कारण बच्चों की शिक्षा में हानि पहुंची है।

चीन106351630 1579793003645gettyimages 1195417064

कोरोना वायरस के फैलने की शुरुआत इसी देश से ही हुई थी। शुरुआती समय में चीन सरकार ने इस वायरस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और कुछ समय बाद जब इसका असर ज्यादा हुआ तो यह वायरस चीन के साथ-साथ अन्य देशों में भी फैलने लगा। चीन में इस वायरस के कारण लगभग सभी स्कूल लोगों को बंद करना पड़ा। यहां के बच्चों की पढ़ाई को काफी नुकसान हुआ है और होने वाली परीक्षाओं के तय समय में ना होकर रद्द कर दिया गया। लगभग सभी शिक्षक संस्थानों को इस वायरस के कारण बंद करना पड़ा। अगर चीन सही समय पर इस वायरस को रोकने के लिए कोई कदम उठाता तो बच्चों की शिक्षा पर होने वाले प्रभाव को बहुत ही कम किया जा सकता था। कोरोना वायरस लगभग कुछ देशों को छोड़कर पूरी दुनिया में यह फैल गया है।

भारतcorona 505 040320050745

चीन से लगे हुए भारत देश में भी यह वायरस चीन के के द्वारा इस देश में भी फैल गया है। भारत के कई राज्यों में इस वायरस ने लोगों की जान ले ली है, अगर इस वायरस का असर शिक्षा पर देखा जाए तो बहुत ज्यादातर स्कूली शिक्षा पर असर पड़ा है। इस वायरस के फैलने पर यह नौबत भी आ गई कि भारत देश के केरल राज्य में हाई अलर्ट जारी कर यहां के स्कूलों व विभिन्न संस्थानो को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है। यह तो केवल केरल राज्य की बात है भारत के अन्य राज्यों में भी बच्चे कोरोना वायरस की डर से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, जिससे उनकी शिक्षा में काफी बुरा असर पड़ रहा है।

अमेरिका200306154818 go there study abroad 1 exlarge 169

अमेरिका पूरे दुनिया में एक बहुत ही विकसित देश माना जाता है। कोरोना वायरस के कारण यह देश भी बच्चों की शिक्षा में काफी नकारात्मक परिवर्तन देखने को मिले हैं। इस देश ने कुछ देशों पर यात्रा प्रतिबंध भी लगा दि है, जिसके कारण इस देश में न तो कोई आ सकता है और ना ही कोई जा सकता हैं। ऐसे में अमेरिका में पढ़ने वाले दूसरे देश के छात्र यहां पर पढ़ने के लिए कुछ समय के लिए नहीं आ सकते हैं, जिस कारण से उनकी पढ़ाई में काफी नुकसान हो रहा है। अमेरिका में जिस जगह इस वायरस का ज्यादा संक्रमण है वहां के स्कूलों को ही बंद कर दिया गया है।

इस बार इसको अगर जल्द ही काबू में ना किया जाती है पूरी दुनिया में महामारी के रूप में उबर सकता है और इसका प्रभाव सभी की शिक्षा पर तो पड़ेगा ही इसके साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था पर भी बहुत बुरा असर पड़ेगा।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment