Friday, May 3, 2024
hi Hindi

जून माह में होगा ग्रहों का परिवर्तन, क्या पड़ेगा आपके जीवन पर असर

by Divyansh Raghuwanshi
985 views

ज्योतिष विज्ञान में ग्रहों का परिवर्तन बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि इन ग्रहों के परिवर्तन से सभी के जीवन पर कुछ ना कुछ असर पड़ता है । किसी पर अच्छा असर पड़ता है तो किसी पर बुरा असर पड़ता है, इसलिए ही इनको काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। बृहस्पति को सभी ग्रहों का देवगरू कहा जाता है। यह 30 जून को धनु राशि में प्रवेश करेगा और यह नवंबर के आधे माह तक स्थित रहेगा। इसके पश्चात ही मकर राशि में प्रवेश करेगा। ज्योतिष में गुरु को शिक्षा प्रदान करने वाला व शिक्षक का स्त्रोत माना जाता है। बृहस्पति को धनु और मीन का मालिक (स्वामी) कहा जाता है। अगर इन सभी राशियों में प्रभाव पड़ेगा तो स्वाभाविक सी बात है कि हमारे जीवन पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा। तो आइए आज हम इस लेख में बताएँगे गुरुदेव यानी बृहस्पति के प्रवेश से , राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

मेष राशि

1481104949 8683मेष राशि में गुरु के प्रवेश करने से जीवन में आपको बहुत ही कम ऐसी स्थिति देखने को मिलेगी जब आपको किसी दुविधा का सामना करना पड़ रहा होगा लेकिन फिलहाल इसके प्रवेश करने से किसी प्रकार की दुविधा का सामना नहीं करना होगा । आपको इसके प्रवेश करने से पदोन्नति प्राप्त होगी, कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी, आप किसी धार्मिक क्रियाकलापों को भी आयोजित करा सकते हैं, धन की किसी प्रकार की कोई कमी का सामना नहीं करना होगा इत्यादि।

धनु राशि

1576664858 9282 1गुरु की अच्छी दृष्टि सदैव धनु राशि वाले लोगों पर बनी रहेगी और इनकी प्रवेश से आपको यह फायदे होंगे जैसे धन की किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहेगी, आपको आर्थिक जीवन में महत्वपूर्ण तरक्की होगी, आपके ज्ञान में वृद्धि होगी और आपका शरीर रोगमुक्त रहेगा।

कुंभ राशि

21f71424124e7ef298fdb2243a2ec0a7be1a948eafe0e2951fcccade39ee7168गुरु अपने वारहवे भाव में रहेंगे जिससे आपके खर्चों में अधिक वृद्धि हो सकती है, आपके पास धन तो अधिक आएगा ही परंतु आपके पास ज्यादा देर रुक नहीं पाएगा, आपको धन हानि का सामना करना पड़ सकता है, कुछ शारीरिक कष्ट का सामना भी करना पड़ सकता है।

मीन राशि

650x 2019122111170451 2मीन राशि में गुरु की दृष्टि दशम आपके भाग में रहेगी जिसके फल स्वरुप आपको हर कार्य क्षेत्र में सफलता हासिल होगी, अगर आप शिक्षा से संबंधित विभिन्न विभाग से जुड़े हैं तो को काफी अधिक फायदा होगा, आपका मन प्रसन्न रहेगा क्योंकि आपको कार्यों में सफलता मिलती रहेगी, शरीर संबंधी कोई कष्ट का सामना नहीं करना पड़ेगा।

मकर राशि

IMG 20200530 092438

मकर राशि में गुरु के प्रवेश से आपके खर्चों में अधिक वृद्धि होने की संभावना अधिक है, आर्थिक संबंधी फैसले ध्यान से ले वरना आपको धन संबंधी हानि का सामना करना पड़ सकता है, धन तो आपके पास आएगा परंतु आपके हाथों में अधिक देर नहीं कर पाएगा, धन संबंधी अन्य विकार उत्पन्न हो सकते हैं।

इन सब राशियों में गुरु के प्रवेश से फायदे और नुकसान दोनों ही होगा परंतु अन्य राशियों में भी कुछ ज्यादा परिवर्तन नहीं होगा और अगर अन्य राशि में परिवर्तन होते भी हैं तो आपके जीवन पर कुछ ज्यादा प्रभाव नहीं डालेंगे ज्यादातर सभी राशियों में गुरु का प्रवेश शुभ का संकेत देता है।

इन राशियों वाले जाने 2020 में राशिफल

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment