Tuesday, May 14, 2024
hi Hindi

मोबाइल खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

by Sunil Kumar
679 views

मौजूदा समय में मोबाइल कंपनियां हर रोज नए मॉडल के साथ मार्केट में आ रही हैं. एक ही मॉडल के कई वेरिएंट लॉन्च कर रही है. इसके हर एक वेरिएंट में अलग अलग खूबी होती है. किसी मोबाइल में रैम, स्टोरेज, कैमरा ,Android वर्जन और बैटरी पावर कम से कम एक बार तो आप जरूर पूछते होंगे. मोबाइल कंपनियों के वेरिएंट में बस इतना सा अंतर होता है कि रैम और स्टोरेज अलग-अलग होते हैं. अगर आप नया फोन खरीदने जाएं तो इन बातों का ध्यान रखें.

रैम और इंटरनल मेमोरी
एक ही फोन के कई वेरिएंट लॉन्च होते हैं. उन फोनों में बस स्टोरेज और रैम का डिफरेंस होता है. ऐसे में अगर आप फोन खरीदने जाएं तो रैम और स्टोरेज का ध्यान जरूर रखें. उदाहरण के लिए Mi का 4A मॉडल 4जीबी रैम और 32 GB इंटरनल मेमोरी के साथ आता है और साथ ही 4जीबी रैम 64 जीबी इंटरनल के साथ भी आता है. यहां पर बस फर्क इंटरनल मेमोरी में होता है और रेट बढ़ जाता है तो देखना यह है की क्या आपको 32 जीबी इंटरनल की आवश्यकता है या 64 जीबी इंटरनल की आवश्यकता है.

फीचर्स
अपनी जरूरत के हिसाब से यह देखना होगा की फोन में आपको किस किस फीचर्स की आवश्यकता है. यदि आप फोटोग्राफी में शौक रखते हैं तो वहां पर सबसे जरूरी कैमरा की क्वालिटी होती है. यदि आप अपने मोबाइल से फोटोग्राफी करना चाहते हैं तो कैमरा के इमेज सेंसर और कैमरा के मेगापिक्सल के हिसाब से आपको फोन खरीदना चाहिए. मोबाइल की बैटरी भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा होती है. इस समय चलने वाली मोबाइलों में कई हजार MH की बैटरी आ रही है तो मोबाइल खरीदने से पहले मोबाइल की बैटरी बैकअप को भी जांच लेना चाहिए.

ऑनलाइन रिव्यू

unnamed 2
किसी भी कंपनी की मोबाइल खरीदने से पहले उस कंपनी के बारे में जानकारी ले लेना चाहिए. मोबाइल के सर्विस सेंटर के बारे में पता कर लेना चाहिए. मोबाइल का ऑनलाइन रिव्यू पढ़ लेना चाहिए और एक बार Amazon और Flipkart के ऐप्स पर जाकर फीडबैक भी पढ़ लेना चाहिए.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment