जी हां, आपने सही सुना भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने शुक्रवार को बड़े लोन की ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया. बैंक ने 75 लाख रुपये के होम लोन पर ब्याज दर में 0.10 प्रतिशत की कटौती का ऐलान किया है. बैंक ने कहा है कि नई दरें 15 जून से लागू हो जाएंगी. अब देश में होम लोन के मामले में एसबीआई की होम लोन के इंटरेस्ट रेट सबसे कम हैं.
SBI की नई छूट में महिलाओं को मिला बड़ा फायदा
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने खसतौर पर कामकाजी महिलाओं जिन्हें सैलरी मिलती हैं उनके लिए होम लोन की दरें घटाकर 8.55 फीसदी कर दी हैं जबकि अन्य महिलाओं के लिए 8.60 फीसदी की ब्याज दरें तय की गई हैं. यानी कि अब जॉब करने वाली महिलाओं को 0.5 फीसदी की ज्यादा छूट मिलेगी. इससे पहले एसबीआई चीफ अरुंधति भट्टाचार्य ने खुद होम लोन सस्ता करने के संकेत दिए थे जो अब सच साबित हुआ है.