Friday, May 17, 2024
hi Hindi

टेस्टी पोटैटो सूप बनाने की रेसिपी

by Pratibha Tripathi
202 views

एक नज़र
कितने लोगों के लिए : 3 – 4
समय : 40 मिनट से 1 घंटा

आवश्यक सामग्री
6 आलू
एक पीली प्याज, बारीक काट लें
3 मीडियम गाजर, बारीक काट लें
1 कप, बारीक कटी सेलरी
2 कप चिकन ब्रॉथ
स्वादानुसार नमक
स्वादानुसार काली मिर्च
1/3 कप बटर
1/3 कप मैदा
2 1/2 कप दूध
1/2 कप क्रीम
भारी तल का बर्तन
सॉस पैन
सजावट के लिए
शेडार चीज
बारीक कटी ग्रीन अनियन

विधि
– पोटैटो सूप बनाने के लिए आलू को छील लें और धोकर छोटे टुकड़ों में काट लें.
– भारी तल के बर्तन में आलू, गाजर, सेलरी, प्याज और चिकन ब्रॉथ डालें.
– इसमें स्वादानुसार नमक और कालीमिर्च डालें. ढंककर मीडियम आंच पर रख दें.
– इसे 10 मिनट तक रखें. जैसे ही उबाल आ जाए आंच धीमी करके 15-20 मिनट तक और पकाएं.
– जब तक सारी चीजें पक रही हैं, एक सॉस पैन को धीमी आंच पर रखें.
– इसमें बटर डालें और पिघलने के बाद इसमें मैदा डालकर 1 मिनट तक चलाते हुए भूनें.
– फिर इसमें थोड़ा-थोड़ा करके दूध डालते जाएं और चलाते जाएं ताकि गांठ न पड़े.
– इस चीज को गाढ़ा पेस्ट होने तक पकाएं.
– 15-20 मिनट में आलू पक जाएंगी. इसे कड़छी से मैश कर लें और इसमें क्रीम डालकर अच्छी तरह से चलाते हुए पकाएं.
– अब इसमें तैयार पेस्ट डालकर अच्छी तरह मिलाकर एक उबाल आने दें.
– तैयार सूप को सर्विंग बाउल में निकालें, चीज और ग्रीन अनियन से गार्निश कर पोटैटो सूप का आनंद लें.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment