Sunday, May 19, 2024
hi Hindi

क्या रिलेशनशिप में आप भी करते हैं ये गलती, तो सावधान!

by Yogita Chauhan
262 views

रिश्ते जब खास होते हैं, तो उनमें छोटी-छोटी बातों पर अनबन तो बनी ही रहती है। मगर अच्छा साथी वही है, जो अपनी गलती पर माफी मांगे और सामने वाले की गलती को माफ करने के लिए तैयार रहे। ‘सॉरी’ यूं तो बहुत छोटा सा शब्द है मगर अपनी गलती होने पर इसे कहने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए। अगर आपके पार्टनर भी आपसे किसी बात पर रूठे हुए हैं और आप उन्हें मनाना चाहते हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है वर्ना आपकी बात बिगड़ भी सकती है।

गलती को स्वीकार करें

अगर आपने कोई गलती की है तो उसे मानने में कोई बुराई नहीं है। अक्सर, लोग अपने दोष का स्वीकार करने में सक्षम नहीं होते हैं जिससे उनकी माफी दिखावा या अविश्वसनिय लगती हैं। अपनी गलती से सबक लें और सामने वाले को आश्वस्त करें कि आप भविष्य में ऐसी गलती कभी नहीं करेंगे। इसके अलावा सामने वाले को निर्णय लेने की स्वतंत्रता दें और उसके निर्णय का सम्मान करे। आपने माफी मांगकर अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है।

आपको गलती का एहसास होना चाहिए

माफी मांगने के लिए सबसे पहले जरूरी है अपनी गलती का एहसास होना। माफी मांगने का सबसे आसान तरीका है सॉरी बोल देना, लेकिन जब तक आप अपनी गलती को नहीं मानेगें और पहले खुद को माफ नहीं करेंगे तब तक सामने वाले के लिए आपको माफ करना मुश्किल हो जाएगा।

माफी मांगें मगर इल्जाम न लगाएं

ध्यान रहे अपनी माफी को आरोप में ना बदलें। ऐसा कई बार होता है जब आप माफी मांगते हैं तो साथ यह कहना नहीं भूलते हैं कि आपने ऐसा क्यों कहा या किया। जैसे ”मैनें जो कहा उसके लिए सॉरी लेकिन इसकी शुरुआत तुमने ही पहले की थी। तभी मैनें ऐसा कहा”। इस तरह की बातें माफी से ज्यादा आरोप लगाने की ओर इशारा करती हैं।

सही शब्दों और वाक्यों का चुनाव जरूरी

अपनी गलती की माफी मांगने के लिए गोल-मोल शब्दों या इधर-उधर की बातों का इस्तेमाल कम ही करें तो बेहतर होगा। इससे सामने वाले को आपकी माफी मांगने की भावनाएं दिखाई नहीं देंगी। इसलिए अच्छा यही होगा कि सीधे व साफ शब्दों में अपनी गलती को स्वीकारें और उसके लिए माफी मांगे।

माफी के लिए झूठ का सहारा न लें

आप जिससे माफी मांग रहें हैं उसे सही रुप से बताएं कि आप क्यों अपनी गलती मान रहे हैं। इससे उन्हें आपको माफ करने में मुश्किल नहीं होगी। एक कहानी बुनना या अपने झूठ का औचित्य साबित करने की कोशिश करने से अंत में आप आपका आखिरी मौका भी गवां सकते हैं।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment