Saturday, May 18, 2024
hi Hindi

गुरुद्वारों में मिलने वाले कड़ाह प्रसाद यानी आटे के हलवे की रेस्पी

by Pratibha Tripathi
222 views

आवश्यक सामग्री
गेहूं का मोटा पिसा आटा – ½ कप (80 ग्राम)
देसी घी – ½ कप (110 ग्राम)
चीनी – ½ कप (110 ग्राम)

विधि
सबसे पहले कढ़ाही को गैस पर रख लीजिये और आधा कप देसी घी डाल कर पिघलने दीजिए | अब देसी घी को अच्छे से पिघलने के बाद, आप गेहूं का आटा कढ़ाही में डाल दीजिए | ध्यान रहे आटे को लगातार चलाते हुए golden brown होने तक भुंनना जरूरी है | इस दौरान गैस को low रखिए ताकि आटा जले ना और Kada Prasad भी स्वादिष्ट बने |
जैसे ही आटे से अच्छी महक आने लगे और गोल्डन ब्राउन दिखने लगे, इसमें आप चीनी डाल दीजिए और साथ ही 1.5 कप पानी डालकर सभी ingredients को अच्छे से मिलने तक करछी चलाये |
ध्यान रखें हलवे को गाढ़ा होने तक लगातार चलाते हुए पकाते रहें ताकि इसमें बिल्कुल भी गुठलियां न पड़ें |
कड़ाह प्रसाद के अच्छे से पक जाने व गाढा़ हो जाने पर हलवा तैयार है | अब हलवे को प्लेट में निकाल कर आप Kada Prasad परोस सकते हैं |

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment