Friday, May 10, 2024
hi Hindi

भारत और न्यूजीलैंड का दूसरा मैच, क्या वापसी कर पाएगा भारत

by Vinay Kumar
351 views

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल यानी 8 फरवरी को एक दिवसीय श्रृंख्ला का दूसरा मैच खेला जाएगा। आपको बतां दे कि भारत और न्यूजीलैंड के पहले मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। अब स्थिति इस मैच पर पूरी तरह निर्भर करती है कि क्या भारत सीरीज में वापसी कर पाएगा, या इस मैच को हार कर सीरीज भी गवां बैठेगा। पहले मैच में 346 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बनाने के बावजूद भी भारतीय गेंदबाज इस स्कोर को बचाने में नाकाम दिखाई दिए। अब देखना यह होगा कि क्या भारीतय टीम में कुछ फेर बदल होंगे या फिर क्प्तान विराट कोहली अपनी इसी टीम पर भरोसा दिखाएंगे।

दिग्गजों की राय

भारतीय टीम की एक ही हार से पूर्व दिग्गज क्रिकेटर टीम में बदलाव की बात पर जोर दे रहे हैं। कुछ दिग्गजों का कहना है कि टीम में कुलदीप यादव और चहल दोनो की जगह बनाई जानी चाहिए, क्योंकि उनका कहना है कि किवी बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजों को उतनी बेहतर तरह से नहीं खेल पाते हैं। जबकि तेज गेंदबाजो के खिलाफ वह कभी भी हाथ खोल सकते हैं।

गेंदबाजो की हुई पिटाई

आपको बता दें कि भारतीय टीम पहले मैच में तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरी थी, जो भारत को न तो शुरूआती विकेट दिला पाए न ही रनो पर लगाम लगा पाए। वहीं स्पिन गेंदबाज भी थोड़े फीके दिखाई दिए, कुलदीप यादव 10 ओवर में 84 रन लुटा बैठे वहीं जडेजा ने भी 10 ओवरो में 64 रन दे डाले। टी-20 में किफायती गेंदबाजी करने वाले शार्दुल ठाकूर तो 9 ओवर में 80 रन विरोधी टीम को भेटं कर बैठे।  अब ऐसे में विराट कोहली के सामने यह समस्या आ खड़ी हुई है कि आखिर टीम से बाहर किसे रखा जाए और किसे शामिल किया जाए।

यह होगी रणनीति

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा एक दिवसीय मैच न्यूजीलैड के ईडेन पार्क में खेला जाएगा। भारतीय कप्तान अगर टॉस जीत ते हैं तो वह शायद गेंदबाजी का फैसला कर सकते हैं। वहीं अगर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला तो उन्हे एक बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा। साथ ही न्यूजीलैंड की शुरूआती 3 विकेट 10 ओवर के भीतर ही उखाड़नी होंगी, तभी जा कर भारतीय टीम इस मैच में जीत दर्ज कर पाएगी और सीरीज में वापसी कर पाएगी।

यह भी पढ़े- क्या है एमबीए और कैसे करें इसकी पढ़ाई जानिए

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment