Monday, May 20, 2024
hi Hindi

बनाने जा रहे घर, तो इन तरीकों से बचा सकते हैं पैसे

by Divyansh Raghuwanshi
182 views

सभी व्यक्ति की इच्छा होती है कि उसके पास अच्छी फैमिली होने के साथ-साथ एक सुंदर घर भी हो।

सभी यह चाहते हैं कि उनके पास ऐसा घर हो जहां पर जिंदगी आरामदायक तरीके से व्यतीत की जा सके। परंतु घर बनाना तो सभी चाहते हैं लेकिन घर को बनाने के लिए अच्छा खासा पैसा भी होना आवश्यक है। If you are going to build a house, you can save money in these ways. आज हम इस लेख के माध्यम से आपको ऐसे तरीके बताएंगे जिनको आप अपना कर अपने घर को तो बना ही सकते हैं वो भी कम पैसे खर्च करके।

प्लॉट खरीदना तो सबके लिए आसान होता है। परंतु इस प्लॉट पर खुद का घर बनवाना किसी चुनौती से कम नहीं है। घर बनवाते समय आने वाली सबसे बड़ी चुनौती लागत है। जिसको कम करना आपके लिए बेहद जरूरी है। कोई भी व्यक्ति जो अपना घर बनवाना चाहता है। वह छोटी-छोटी चीजों को ध्यान में रखकर 10 से 15 फीसदी (कंस्‍ट्रक्‍शन कॉस्‍ट) तक की बचत बड़े आसानी से कर सकता है। अगर आपने घर बनवाते समय इन्हीं छोटी चीजों पर ध्यान नहीं दिया तो आपका लगभग 15 फ़ीसदी बजट बढ़ भी जाता है इसलिए इन तरीकों को ध्यान में रखना आवश्यक है-

Save Money: प्लॉट समतल हो तभी खरीदें

Home

Home

प्लॉट को खरीदने से पहले इस बात का विशेष ध्यान देना चाहिए कि प्लॉट उबड़ खाबड़ या पथरीला ना हो। प्लॉट को खरीदने जा रहे हैं, तो प्लॉट सड़क के किनारे या फिर समतल होने पर ही खरीदें। ऐसा इसलिए, क्योंकि मकान का निर्माण केवल समतल स्थान पर ही किया जा सकता है नहीं तो इस प्लॉट को समतल बनाने के लिए अतिरिक्त मटेरियल खर्च होगा अर्थात कंस्ट्रक्शन कॉस्ट में बढ़ोतरी होगी, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। जैसे की हम सब जानते हैं अच्छे आर्किटेक्ट की सर्विस लेना थोड़ा महंगा पड़ सकता है लेकिन, इससे आपके कंस्ट्रक्शन कॉस्ट में भी बचत (Save Money) हो जाती है। विशेषज्ञों की माने तो, प्रोफेशनल आर्किटेक्ट किसी भी जगह का काफी सोच समझ के इस्तेमाल करते हुए बेहतरीन घर का निर्माण करते हैं। प्रोफेशनल आर्किटेक्ट कई प्रकार के एक्स्ट्रा कॉस्ट में भी बचत करते हैं। अगर आप भी किसी प्रोफेशनल आर्किटेक्ट को रखकर घर को निर्मित करना चाहते हैं तो आप काफी खर्चों से बच सकते हैं। हालांकि प्रोफेशनल आर्किटेक्ट थोड़े महंगे होते हैं लेकिन उनका काम भी उनके तरह ही प्रोफेशनल होता है।

बड़े पैमाने पर सामान खरीदारी करेंIMG 6960

घर बनाते समय लागत को कम करने का यह भी एक अच्छा तरीका माना जा सकता है। अगर आप घर बनाने में लगने वाले मटेरियल को कम मात्रा में खरीदते हैं तो वह महंगा पड़ ही जाता है। वहीं इसके स्थान पर अगर आप किसी भी सामग्री जैसे सीमेंट, दरवाजे, खिड़कियां इत्यादि को बड़े स्तर पर खरीदते हैं तो आपको काफी कम में दामों में यह सामान उपलब्ध हो जाएगा। हालांकि, आपको इस बात का विशेष ध्यान देना चाहिए कि सामान को रखने के लिए एक उपयुक्त स्थान भी उपलब्ध होना चाहिए।

 टेक्‍नोलॉजी का करें इस्‍तेमाल

प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग्‍स यानी कि पीईबी इंडस्ट्रियल कंस्ट्रक्शन में काफी ज्यादा प्रचलित हैं। इस कांसेप्ट का इस्तेमाल धीरे-धीरे रेजिडेंशियल कंस्ट्रक्शन में भी किया जाने लगा है। अगर आसान भाषा में कहा जाए तो यह आयरन स्टील स्ट्रक्चर होते हैं। इनको घर बनाने के लिए निर्मित किया जा सकता है। यह लागत को तो कम करते ही हैं बल्कि घर को मजबूती भी प्रदान करते हैं। इस टेक्नोलॉजी को अपना कर बचत कर सकते हैं।

Home buying tips: घर लेने से पहले इन सवालाें का जवाब जान लें

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment