Tuesday, May 14, 2024
hi Hindi

महाराष्ट्र के किसानों को लंबे इंतजार के बाद मिली सौगात, डेढ़ लाख तक का कर्ज माफ

by
169 views

किसानों के 1.5 लाख रुपये तक के कृषि ऋण को माफ करने की घोषणा महाराष्ट्र सरकार ने कर दी है. बता दें कि इस माह की शुरुआत में महाराष्ट्र के कई हिस्सों में किसान ऋण माफी की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आये थे. इससे मुंबई समेत कई शहरों में सब्जियों और अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बाधित हुई थी. गौरतलब है कि देवेंद्र फड़नवीस सरकार की इस पहल से 90 फ़ीसदी किसानों को फ़ायदा मिलेगा.

देवेन्द्र फडणवीस ने कर्ज तो माफ किया है लेकिन उन्होंने अपनी तीन शर्तें भी रखीं है-

1. जो लोग सरकारी महकमे में नौकरी कर रहे हैं उन्हें इस योजना से कोई फायदा नहीं मिलेगा.
2. जो लोग खेती के अलावा किसी अन्य व्यवसाय पर आयकर का भुगतान करते हैं, उन्हें भी इस ऋण माफी से कोई लाभ नहीं मिलेगा.
3. जो किसान अपना कर्ज का भुगतान निरंतर करते हैं, उन्हें 25 फीसदी लोन रिर्टन का फायदा देने का निर्णय लिया गया है.

भाजपा के नेतृत्ववाली महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को कृषि ऋण माफी की एक बड़ी योजना की घोषणा की. इसके तहत प्रत्येक किसान का डेढ़ लाख रुपये तक का ऋण माफ होगा.का कहना है कि इस योजना के तहत किसानों को 34,000 करोड़ रुपये तक की राहत मिलेगी. महाराष्ट्र सरकार ने किसानों के कर्ज माफ करने की इस योजना को छत्रपति शिवाजी महाराज कृषि सम्मान नाम दिया गया है. सूत्रों की माने तो फणनवीस सरकार ने कर्ज लेकर किसानों को कर्जमाफी का तोहफा दिया है. सरकार ने साफ किया है कि नियमित रूप से कर्ज भरने वाले किसानों को 25 फीसदी रिटर्न भी दिया जाएगा.

kisanमहाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि महाराष्ट्र में 2012 से सूखे जैसी स्थिति चल रही है और जिसके चलते कई किसान कर्ज चुका पाने में समर्थ नहीं हैं. सीएम ने कहा, हमने सभी पार्टियों के प्रमुखों से चर्चा करने के बाद ही कर्जमाफी करने का निर्णय लिया है. इस निर्णय से राज्य सरकार के खजाने पर 34,000 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा. कर्ज माफी में चौखा राज्य बन जाएगा.

फडणवीस ने कर्ज माफी का ऐलान करते हुए कहा कि किसानों का कर्ज माफ करने का बोझ सरकार पर पड़ेगा. इसके चलते हमें अपने खर्च में कटौती करनी होगी. सूत्रों से पता चला है कि फणनवीस ने सभी मंत्रियों और विधायकों से कर्ज माफी के समर्थन में अपनी एक-एक महीने की सैलरी देने की भी अपील की है. हालांकि महाराष्ट्र से पहले पंजाब और उत्तर प्रदेश की सरकारों ने भी कर्ज माफी का ऐलान किया था. किसानों के कर्ज माफ किए जाने की जानकारी सरकार की ओर से पहले भी दी गई थी.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment