Saturday, May 18, 2024
hi Hindi

दिल्ली पुलिस के हाथ लगा दयावान चोर, चोरी के माल से गरीबों की करता था मदद

by
416 views

दिल्ली पुलिस ने बिहार जाकर एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जो नौकरी करने के बहाने बड़े और आमिर घरों में घुस जाता था और मालिक का विश्वास जीत कर अपने बिहार में आकर गरीब बेटियों की शादी करवाता था. गांव के रोगियों की चिकित्सा के लिए हेल्थ कैंप लगवाता भी इसी पैसे से लगवाता था.

यह एक अजीब बात है की एक चोर माल चुराए साहूकार के घर से और उस धन से कराये गरीब लड़कियों की शादी। सुनकर थोड़ा अटपटा सा लगता है ना. पर ये घटना एक दम सच है.

ये खबर है बिहार की जहां दिल्ली की एक स्पेशल पुलिस फोर्स ने छापेमारी कर एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है। जिसकी कहानी किसी फिल्मिया किरदार से कम नहीं लगती। बिहार का रहने वाला यह व्यक्ति दिल्ली के बड़े लोगों के घरों में चोरी करता था और चोरी के पैसे से अपने गांव आकर गरीब बेटियों की शादी जैसा पुण्य का काम करता था।यही नहीं गांव में रोगियों की चिकित्सा के लिए हेल्थ कैंप भी लगवाता था।

गांव में उजाला बाबू के नाम से था फेमस 

अपने इस अनोखे कारनामे की वज़ह से दयावान को गांव वाले उजाला बाबू के नाम से बुलाते थे। दिल्ली पुलिस को उसे पकडने में काफी मशक्कत करनी पड़ी क्यों की गांव के लोगों ने उसकी गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर दिया और करें भी क्यों नहीं, आखिर उजाला बाबू तो उनके मसीहा थे.

भोजपुरी सिनेमा की एक एक्ट्रेस थी माशूका

जब इस केस की तह तक पुलिस पहुंची तो कई खुलासे हुए. जैसे आरोपी ने भोजपुरी फिल्मों की हेरोइन को अपनी गर्लफ्रेंड बना रखा था और महंगी गाडिय़ों में घूमता था। गिरफ़्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 25 लाख रुपये की चोरी का सामान बरामद किया।

thief irfan

ऐसे देता था वारदात को अंजाम

खुलासे में पता चला की आरोपी पहले बड़ी बड़ी कोठियों में काम की तलाश करता था, जब उसे काम मिल जाता था, तो इसके दूसरा काम था मालिक का भरोसा जीतना।जैसे ही मालिक को उस पर पूरा भरोसा हो जाता था, वह कोठी से लाखों की ज्वैलरी और कैश लेकर गायब हो जाता था।

ये था चोरी करने का कॉमन प्लान

इस चोर में ये खास बात थी कि वह वारदात को अकेले और नंगे पांव अंजाम देता था, ताकि कहीं जूते-चप्पल की आवाज से वह पकड़ा ना जाए. दिल्ली पुलिस के मुताबिक उसने हल ही में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में लाखों का माल उड़ाया था। इस मामले में अभियुक्त के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसके बाद से ही पुलिस इस हाईप्रोफाइल चोर की तलाश में जुट गयी.

नौकरी की तलाश में आया था दिल्ली

पांचवीं पास तक आरोपी एक वर्ष से जामिया नगर इलाके में रह रहा था। ये नौकरी की तलाश में चार वर्ष पहले दिल्ली आया था। इस दौरान वह अन्य साथियों के संपर्क में आया। ये रात के समय पॉश इलाकों में घूमता था। जिस कोठी में ताला लगा होता था उसमें सेंधमारी की वारदात करता था।

दिल्ली पुलिस की टीम ने इस दयावान चोर को उसके ज्वैलर्स साथी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी इरफान उर्फ उजाला बाबू बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला है। वह अपने गांव में दयावान के नाम से काफी मशहूर था। वैसे तो ये शातिर पकड़ा भी नहीं जाता लेकिन एक चोरी के दौरान उसकी सूरत वह लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी थी. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस चोर की पड़ताल शुरू की.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment