वैसे आज के दौर में अगर पैसों के बिना ज़िंदगी की कल्पना की जाए तो शायद ये काम असंभव सा प्रतीत होता है। हम ये नहीं कह रहे है कि पैसे ज़िंदगी का आधार होते हैं लेकिन पैसों की ज़रूरत को अनदेखा भी नहीं किया जा सकता है। हम सभी जान रहे हैं कि आज महँगाई इतनी ज़्यादा बढ़ गई है कि आज हमें अपनी बेसिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए भी सोच समझकर चलना पड़ता है।
आज हमारे लिए पैसों का एक बजट शेड्यूल प्लान करके चलना बेहद ज़रूरी हो गया है।तो आइए कुछ टिप्स के ज़रिए बनाते हैं अपना ज़बरदस्त स्मार्ट मनी डीलिंग शेड्यूल जिससे कि हमारी ज़िंदगी बिना रुकावट की चलती रहे।
1. लिस्ट वर्क पर ध्यान दें
अगर आप पैसों को एक स्मार्ट तरीक़े से ख़र्च करना चाहते हैं जिससे कि आपकी सारी ज़रूरतें भी पूरी हो जाएं और आपके पास कोई तंगी भी न हो तो आपको लिस्ट वर्क पर ध्यान देना होगा। कहने का मतलब ये है कि आपको अपनी ज़रूरतों के अनुसार चीज़ों की एक लिस्ट बनानी होगी और उनको सूझ-बूझ से ख़रीदना होगा। कुल मिलाकर आप इसे बजट बनाना भी कह सकते हैं।
2. ज़रूरतों का ख़याल रखें लेकिन फ़िज़ूल खर्ची न करें
अब इस पॉइंट में हम और ज़्यादा क्या एक्सप्लेन करें। आप समझ ही गए होंगे कि हम क्या कह रहे हैं। अगर नहीं तो आसान शब्दों में आप ये कह सकते हैं कि आपको सिर्फ़ वो ही चीज़ें ख़रीदनी चाहिए जिनकी कि आपको वास्तव में आवश्यकता है। अगर आपको लग रहा है कि कोई ऐसी चीज़ हैं जिसके बिना भी आपका काम चल सकता है तो बेहतर है कि आप फ़िलहाल उस चीज़ को न ख़रीदें। हम ये नहीं कह रहे हैं कि आप तरस तरस कर कंजूसी से ज़िंदगी गुज़ारें बल्कि हम ये बताना चाहते हैं कि आपको अपनी इच्छाओं को ज़रूरतों के अनुसार ढ़ालना होगा।
3. सेविंग का नया तरीक़ा खोजें
वैसे तो आपको ज़्यादातर ये कोशिश करनी चाहिए कि अपने ख़र्च या अपने वेतन में से कुछ पैसा निकालकर अलग सेविंग में डाल देना चाहिए। अगर आपको लगता है कि आप घर पर रह कर एक अच्छा अमाउंट सेव कर सकते हैं और उसमें से ख़र्च की कोई गुंजाइश नहीं रखेंगे तो आपको घर पर ही सेविंग करनी चाहिए लेकिन यदि आपको लगता है कि घर पर उतनी अच्छी सेविंग नहीं हो सकती है तो फिर आपको इसके लिए बैंक का सहारा लेना चाहिए। जिस तरह आपका एक चालू खाता है ठीक उसी तरह आपको एक बचत खाता भी खुलवाना चाहिए।
4. शॉपिंग का तरीक़ा बदलें
शॉपिंग का एक समय डिसाइड करें और जिन चीज़ों को ख़रीदना है उनकी लिस्ट पहले से तैयार रखें। अगर आप चाहते हैं कि आपके पैसे बिलकुल वेल ऑर्गनाइज तरीक़े से ख़र्च हों तो आपको शॉपिंग ऐसे समय करनी चाहिए जबकि चीज़ों पर भारी छूट चल रही हो।यक़ीन मानिए ये तरीक़ा आपके पैसों को बचाने में काफ़ी मदद कर सकता है।
अगर आपको लगता है कि पैसों पर भारी छूट के लिए आपको काफ़ी इंतज़ार करना पड़ेगा तो ऐसा नहीं है क्योंकि लगभग हर त्योहार में चीज़ों पर एक भारी छूट देखने को मिलती है! डिस्काउंट पर शॉपिंग करना काफ़ी अच्छा सौदा रहेगा।