Thursday, May 16, 2024
hi Hindi

पैसों को सूरक्षित ढंग से करना चाहते हैं निवेश, तो पढ़िए

by Vinay Kumar
260 views

पैसा इंसान की उन मूलभत अवश्यक्ताओं में शामिल है जिसके बिना जीना आज के समय में नामुमकिन है। आज आम जन से उच्च तबके के लोग सभी एक ही दौड़ में लगे हुए हैं,  वह है पैसा कमाना साथ ही उस पैसे का निवेश ऐसी जगह करना जिससे उन्हे बेहतर रिर्टन मिल सकें, लेकिन आज पूंजी को कहां निवेश करना है यह बात बहुत ही कम लोग जानते हैं, वह उन पुराने तरीकों को अपनाते हैं जिससे न केवल उन्हे नुकसान उठाना पड़ता है, बल्कि वह फाइनेंस से जूड़ी किसी भी प्रक्रिया का ज्ञान हासिल नहीं कर पाते।आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही टिप्स लाएं हैं जिससे आप न केवल निवेश का लाभ उठा पाएंगे बल्कि निवेश से जूड़ी सभी प्रक्रियाओं को समझ सकें…

बैंक एफडी (fixed deposit)

फिक्स डिपोसिट अगर आप अपने पैसे को सही और सेफ तरीके से निवेश में लेना चाहते हैं तो यह प्रक्रिया सबसे आसान और बहतरीन हो सकती है। सभी बैंकों में एफडी की सुविधा होती है, तो आप किसी भी बैंक से एफडी करा सकते हैं जिसपर आपकों रेट ऑफ इंटरस्ट 7 प्रतिशत तक मिलता है, यदि आपके पास लाखों रूपया है जिसे आप किसी नए व्यापार में डालने की सोच रहे हैं तो इससे बेहतर है कि आप उसे एफडी में डाल दें।

एफडी की सबसे अच्छी बात यह है कि सालाना तय दर के हिसाब से आपको इस पर रिर्टन मिलता है साथ ही अवधि पूरी होने पर आप सारा पैसा ब्याज सहित निकाल सकते हैं।

कॉरपरेट एफडी (corporate fixed deposit)

कॉरपरेट एफडी में बहुत सी कंपनिया एक सीमित समय के लिए निवेशको से पूंजी जूटाती है जिसे कॉरपरेट एफडी कहते हैं। कॉरपरेट एफडी में निवेश के लिए कंपनिया विज्ञापनो का सहारा लेती और निवेशको को इसमें निवेश करने के लिए आमंत्रित करती हैं। कॉरपरेट एफडी का फायदा यह है कि यह बाकी बैंक और फाइनेंस कंपनियो से ज्यादा मात्रा में इंटरस्ट देती हैं। इन कंपनियों के पास कानूनी तौर पर डिपोजिट लेने का अधिकार होता है इसलिए निवेशक इसमें निवेश करते हैं

निवेश करने से पहले किसी भी कंपनी की साख को जाच लेना बेहतर रहता है। अब तक बाजार में कंपनी का लेन देन कैसा रहा है? कॉरपरेट एफडी पर कितना रिर्टन मिलेगा यह बात इस पर तय करती है कि कंपनी निवेशको का पैसा कहां निवेश करती है। यह सभी जानकारी आपको किसी भी घाटे से बचाएंगी।

पोस्ट ऑफिस जमा

क्या आप जानते हैं बैकों में रखा आपका पैसा उतना सुरक्षित नहीं है जितना पोस्ट ऑफिस खातो में है। ऐसा इसलिए है कि अगर किसी भी सूरत में बैक डूब जाता है और उसमें चाहे आपका लाखों रुपए क्यों न हो बैंक डूबने की सूरत में आपको केवल एक ही लाख रूपए मिलेंगे, जबकि पोस्ट ऑफिस के पैसों की गारंटी सरकार लेती है।

रेकरिंग डिपॉजिट

क्या आप भी अपने मासिक आय या कारोबार से बिल्कुल बचत नहीं कर पाते तो रेकरिंग डिपोजिट आपके लिए एक बेहतर विक्लप हो सकता है। इसमें आप अपनी आमदनी के हिसाब से जितना पैसा सीमित समय के लिए जमा कराना चाहते हैं करा सकते हैं और उस पर ब्याज भी कमा सकते हैं। समय अवधि पूरी होने के बाद पूरा पैसा ब्याज समेत आप निकाल सकते हैं।

स्वीप इनएफडी

जब भी आपके बचत खाते में एक तय मात्रा से अधिक धन लम्बे समय तक रहता है तो बैंक उस पैसे की एफडी करना की सलाह देता है, जिसे स्वीप इन एफडी कहते हैं, इस एफडी की खासियत यह है कि यह आपके बचत खाते से ही अटैच रहती है और आप जब चाहें इस पैसे को निकाल सकते हैं बस इस पर आपको एक अच्छा इंटरस्ट मिलता है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment