Saturday, May 18, 2024
hi Hindi

घर में ऐसे बनाइए चॉकलेट कप केक

by Pratibha Tripathi
346 views

चॉकलेट से बनी हर चीज बच्चों को बहुत पसंद आती है. तो क्यों न इस बार आप घर में बनायें उनके लिए कप केक. इसे घर पर बनाना बहुत ही आसान है.

कितने लोगों के लिए : 2 – 4
समय : 30 मिनट से 1 घंटा

आवश्यक सामग्री
दो कप मैदा
एक अंडा
एक कटोरी दूध
एक कप चीनी बूरा
एक बड़ा चम्‍मच कोको पाउडर
एक बड़ा चम्‍मच चॉकलेट सिरप
एक छोटा चम्‍मच वनिला एसेंस
एक छोटा चम्‍मच बेकिंग पाउडर
तेल जरूरत के अनुसार
कप केक मोल्ड्स

विधि
– सबसे पहले एक छोटी कटोरी में अंडे को अच्छे से फोड़ लें.
– इसके बाद एक दूसरे बर्तन में मैदे में अंडा और दूध मिलाकर इसे अच्छे से फेंटें ताकि कोई गांठ न पड़े.
– चीनी बूरा, कोको पाउडर और साथ ही चॉकलेट सिरप डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.
– वनिला एसेंस की कुछ बूंदे मिलाए और बैटर को यूं ही कुछ देर रहने दें.
– पहले माइक्रोवेव को 180 डिग्री पर प्री-हीट कर ले.
– प्री हीट होने के बाद कप केक के बैटर को कप केक मोल्ड्स में भरें. मोल्ड्स में तेल लगाकर इन्हें चिकना जरूर कर लें.
– इसके बाद इन्हें 15 मिनट के बाद माइक्रोवेव में रख दें.
– तय समय के बाद कप केक निकालकर चाकू डालकर चेक कर लें. एक बार कप केक पक जाने के बाद इसे 10 मिनट तक ठंडा होने के लिए रखें.
– इसके बाद चाकू की सहायता से इन्हें मोल्ड्स से निकाल लें.
– तैयार है चॉकलेट कप केक. इस पर अपनी मनचाही आइसिंग करें. हमने यहां चॉकलेट क्रीम और चॉको चिप्स की गार्निशिंग की है.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment