Saturday, May 4, 2024
hi Hindi
कोरोना काल (COVID business closures) में बिजनेस बढ़ाएँ

कोरोना काल में बिजनेस कैसे बढ़ाएं? COVID business closures

by Nayla Hashmi
529 views

आज से करीब डेढ़ साल पहले कोरोना वायरस नामक बीमारी चीन के एक शहर से फैली। इस वायरस की वजह से बिज़नेस (COVID business closures) को काफ़ी नुक़सान हुआ। इस वायरस के दौरान बिज़नेस की कौन सी अपॉर्च्युनिटीज हो सकती हैं इन पर ध्यान देना ज़रूरी है। जब यह कोरोना वायरस चीन से निकलकर पूरे विश्व में फैल गया। जिससे हजारों व लाखों लोगों की मौत भी हुई और करोड़ों लोग इसकी चपेट में आए। कोरोना महामारी में लोगों को बहुत सी परेशानियों को झेलना पड़ा। शहरों को बंद कर दिया गया। कोरोना महामारी से हजारों लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया।

कोरोना वायरस बीमारी के बारे में वैज्ञानिकों को दिसंबर 2019 में पता चला और तभी से यह बीमारी हमारे बीच मौजूद है। भारत में इस बीमारी से अब तक लगभग 405168 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना महामारी में लोगों ने बहुत सी बड़ी परेशानियों का सामना भी किया है जिसमें सबसे बड़ी परेशानी आर्थिक तंगी है।

आपके अपने इस लेख में हम कोरोना काल में बिजनेस (COVID business closures) के कुछ टिप्स बताएँगे लेकिन उससे पहले कोरोना पर एक छोटी सी चर्चा ज़रूरी है।

कोरोना काल (COVID business closures) में बिजनेस बढ़ाएँ

कोरोना वायरस के लक्षण- बुखार आना, सूखी खांसी आना, थकान का महसूस, गले में दर्द, सीने में दर्द व जलन, सिर घूमना!

यह सबसे पहले हमारे फेफड़ों को संक्रमित करता है। इससे थरथरी महसूस होती है और ठंडक लगती है। यह वायरस शरीर के तापमान को 37.8 डिग्री बढ़ा देता हैं। कोरोना वायरस से सिर में दर्द, थकान, किसी भी चीज का स्वाद ना मिलना, सांस ना आना, गले में खराश, डायरिया आदि होते हैं। 

इसके गंभीर लक्षणों में सीने में दर्द या दबाव और सांस ना आना है। कोरोना वायरस के लक्षण नजर आने में 5 दिन से ज्यादा का समय लग सकता है। वायरस का हमारी बॉडी में प्रवेश करके लक्षण दिखाने की प्रक्रिया 14 दिन की होती है।

कोरोना महामारी का प्रकोप व आर्थिक संकट – COVID business closures

कोरोना काल (COVID business closures) में बिजनेस बढ़ाएँ

कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के वुहान शहर से दिसंबर 2019 में हुई। चीन में अचानक से यह देखा गया कि कई लोगों को बिना किसी कारण निमोनिया हो गया है। वह लोग वुहान सीफूड मार्केट में मछली बेचने वाले थे। इसके बाद चीनी वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस की नई नस्ल की पहचान की।

कोरोना वायरस में बढ़ते नुकसान (COVID business closures)

कोरोना महामारी में लोगों ने अपनी जान के साथ माल में भी काफी नुकसान उठाया है। कोरोना महामारी में लोगों का खाने के लिए काफ़ी परेशानियाँ हुई है। ऐसे में कई लोग तो रोड पर आ गए। देश में लॉकडाउन लगाया गया। यह समय हर एक के लिए एक बहुत बुरा समय है।

कोरोना काल में कैसे बढ़ाएं बिजनेस – COVID business closures

कोरोना काल (COVID business closures) में बिजनेस बढ़ाएँ

कोरोना महामारी में बहुत सारे लोगों का बिजनेस (COVID business closures) ठप पड़ गया है। कोरोना महामारी में अधिकतर लोग अपने घरों पर ही रहते हैं। ऐसे में आपको अपने प्रोडक्ट मार्केटिंग और सेल्स में ऐसा काम करना चाहिए कि आप घर बैठे ही उनकी जरूरत के हिसाब से चीजें प्रदान कर सकें। आपको ग्राहक के दिल में लेन-देन को लेकर विश्वास पैदा करना है। 

कोरोना काल में लोग किसी भी चीज को छूने से कतराते हैं। ऐसे में कांटेक्टलेस ट्रांजैक्शन का इस्तेमाल करना ज्यादा सुरक्षित होगा! आज हर एक घर बैठे ही सारा काम करना चाहता है। वह चाहता है कि उसे बाहर निकलने की जरूरत ना पड़े तो ऐसे में आप ऑनलाइन बिजनेस (COVID business closures) करके उनकी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। आज लोग कम पैसों में ही अच्छी और टिकाऊ चीज खरीद सकते हैं तो ऐसे में त्यौहार के सीजन में आप अपने प्रोडक्ट पर ऑफर लगाएं ताकि वह चीजें खरीदने में दिलचस्पी दिखाएं। कोरोना महामारी ने लोगों की पसंद बदल दी हैं। ऐसे में आप अपने बिजनेस (COVID business closures) में नई रणनीतियां अपनाएं!

कोरोना काल में बिज़नेस के टिप्स – COVID business closures
कोरोना काल (COVID business closures) में बिजनेस बढ़ाएँ

कोरोना में ऑनलाइन बिज़नेस को बढ़ावा मिल रहा है। ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करें। इसके लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट की मदद ली जा सकती है।

टीम बनाएँ। ऑनलाइन बिज़नेस को ऑपरेट करने के लिए व प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए ईमानदार कर्मचारियों का चुनाव करें!

बिजनेस में ऐसे कर्मचारियों का चुनाव करें जिन्हें प्रोडक्ट के बारे में पुख्ता जानकारी हो और वे ग्राहकों के मन में यह बात डाल सकें कि आपका प्रोडक्ट सस्ता और टिकाऊ है! अगर संभव हो सके तो कर्मचारी को बोनस भी दें। ज्यादा पैसे कमाने के लिए अपनी सेवा को और अच्छा बनाने का प्रयास करेंगे!

अच्छे से इस बात की जांच करें कि जो प्रोडक्ट आप बेचना चाह रहे हैं वहां के लोग इसकी डिमांड भी करते हैं या नहीं!

अगर आप कस्टमर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं तो आज सोशल मीडिया नेटवर्क से कस्टमर आप तक जरूर पहुंच सकते हैं! आप व्हाट्सएप पर अपना ग्रुप बनाएं और और अपने प्रोडक्ट की जानकारी वहां पर उपलब्ध कराएं!

बिजनेस को बढ़ाने के लिए आपको ग्राहकों की जरूरत को समझना है! आपको ग्राहकों की शिकायत, मांग और सुझाव को सुनना है और उसे स्वीकार भी करना है। उनके विश्वास और प्यार को भी जीतना है!

लॉकडाउन में लोगों ने अपने प्रोडक्ट को दुगनी कितनी कीमत पर बेचा है! ऐसा करने से हालात अच्छे होने पर वह अपने मूल ग्राहकों को खो देंगे! ऐसे में आप ग्राहकों के विश्वास को बनाए रखें और उन्हें हर तरह की सुविधाएं पहुंचाने की कोशिश करें!

ग्राहकों से फीडबैक लें। उनकी समस्याओं को सुनें और उन्हें कस्टमर सर्विस देने की कोशिश करें! अगर आप ग्राहकों को अच्छी सर्विस नहीं देंगे तो इससे आपको नुकसान उठाना पड़ेगा। बिजनेस कस्टमर सर्विस से भी बहुत तेजी से बढ़ सकता है!

बिजनेस (COVID business closures) को बढ़ाने के लिए एक वेबसाइट बनाएं। इससे लोगों को घर बैठे पता चलेगा कि आपका प्रोडक्ट क्या है और वह कैसे काम करता है। कुछ वेबसाइट पर आप अपने प्रोडक्ट से जुड़ी जरूरी बातों को ही जगह दें। उसमें प्रोडक्ट से जुड़ी जानकारियों को डालें और उसे सरल रखें। एक वेबसाइट बनाना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।

बिजनेस (COVID business closures) को बढ़ाने के लिए अच्छा कांटेक्ट व कंटेंट रखना बहुत जरूरी है। आपको ये दोनों चीजें बहुत समझदारी से चुनना होगा। सही कॉन्टेंट ग्राहकों को आपसे जुड़ने में मदद करेगा। यह ग्राहकों को आप की तरफ आकर्षित करेगा।

सोशल मीडिया आने वाले वक्त में बिजनेस को बढ़ाने के लिए बहुत काम आने वाला है। सोशल मीडिया के यूजर्स बहुत ज्यादा हैं। वह सीधे तौर पर ग्राहकों को आपसे जोड़ेंगे इसीलिए अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया का पूर्ण इस्तेमाल करें। 

 Conclusion

कोरोना महामारी में इस समय हमें अपने आप का ख्याल खुद ही रखना है। हमें इस बीमारी से अपने आपको और अपने घर वालों को बचाना है। ऐसे में हमें अपने घर पर रहना चाहिए व बाहर निकलने से बचना चाहिए। जब बहुत ज्यादा ही जरूरत पड़े तभी बाहर निकलें। बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क और हाथ में ग्लव्स जरूर पहनें। बैग में एक अल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर जरूर रखें ताकि हम उसका समय समय पर इस्तेमाल कर सकें।

बाहर से आने के फौरन बाद हाथ को अच्छे से साबुन से धो लें गर्म पानी से नहा लें उसके बाद ही घर के बाकी लोगों के साथ बैठें। बाहर से आने वाली चीज को बहुत अच्छे से धुलकर इस्तेमाल करें जैसे फल सब्जियां या और भी चीजें। लोगों से एक मीटर की दूरी बनाए रखें ताकि अगर कोई कोरोना संक्रमित हो भी तो उसके वायरस आप तक ना पहुंच सकें। 

इसी के साथ खुद को आर्थिक रूप से भी कमज़ोर होने ना दें। हमारे बताए गए बिज़नेस आइडियाज़ को अपनाएँ और शुरू करें बिज़नेस कोरोना काल में ही। 

Corona के दौर में बढ़ाएँ इम्यूनिटी

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment