Friday, November 1, 2024
hi Hindi

कॉरपोरेट एफडी पर ब्याज दर में कटौती, अब यह हैं बेहतर विक्लप!

by Vinay Kumar
600 views

अपने पैसे को पूरी तरह सुरक्षित रख कर उस पर इंटरस्ट कमाने वाले लोगो के लिए एक बुरी खबर है, एसबीआी के बाद अब कई बड़ी कंपनियों ने अपने कॉरपोरेट फिक्स डिपॉजिट पर इंटरस्ट रेट में कटोती कर दी है। सबसे पहले फिक्सड डिपॉजिट में कटौती सरकारी बैंक एसबीआई ने की थी। इसके बाद महिंद्र फाइनेन्स और पंजाब हाउसिंग फाइनेन्स ने फिक्सड डिपॉजिट पर 0.15-0.45 फीसदी की तक इटंरस्ट रेट घटाया है। वंही बजाज फाइनेन्स ने फिक्स डिपॉजिट पर 0.25-0.40 फीसदी इंटरस्ट रेट कम कर दिया है।

रेट घटाए जाने के बाद बजाज फाइनेंस का अधिकतम एफडी रेट 7.80 फीसदी हो गया है। जबकि महिंद्रा फाइनेंस अब एफडी पर 8.1 फीसदी और पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस 7.95 फीसदी ब्याज देगी। ये वरिष्‍ठ नागरिकों को 0.25 फीसदी अतिरिक्‍त ब्याज दे रही हैं। निजी फाइनेन्स कंपनी ने इंटरस्ट रेट कम करने का फैसला एसबीआई के बाद किया है, रेट में कटौती करने बाद एसबीआई फिक्सड डिपॉजिट पर 6 फीसदी तक ब्याज देगा, वंही निजी बैंकों में सबसे बड़ा नाम एचडीएफसी बैंक कॉरपरेट फिक्स डिपॉजिट पर 6.4 प्रतिशत ब्याज देगा।

क्या कॉरपोरेट एफडी से भी है बेहतर विक्लप मौजूद

अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या एफडी अभी भी उतनी ही फायदेमंद होगी जितनी पहले थी, तो जवाब है हां। एफडी कराने वाले ज्यादातर निवेशक अक्सर मध्य वर्गी लोग होते हैं क्योंकि वह अपनी पूरी रकम पर बिना किसी रिस्क के एक अच्छा रिटर्न चाहते हैं। ऐसे में एफडी कराना उन लोगों के लिए भी अधिक फायदेमंद रहता है जिनकी टैक्स देनदारी कम होती है। ऐसे लोग जो थोड़ा बहुत ही इनकम टैक्स भरते हैं उन लोगों के लिए कॉरपोरेट एफडी एक बेहतर विक्लप है।

हालांकि, फाइनेंशियल प्लानरों का मानना है कि सबसे ऊंचे टैक्स ब्रैकेट वालों को डेट म्यूचुअल फंडों में पैसा लगाने के बारे में सोचना चाहिए। डेट फंडों को कॉरपोरेट डिपॉजिट से बेहतर माना जाता है क्योंकि इनमें इंडेक्सेशन बेनेफिट मिलता है जिससे निवेश में तीन साल से ज्यादा समय तक बने रहने पर उनसे टैक्स अदायगी के बाद बचने वाला रिटर्न ज्यादा होता है।

डेट फंड किनके लिए हैं फायदेमंद

अब सवाल यह भी है कि डेट फंड किसक लिए अधिक फायदेमंद है और क्या इसके अलावा भी कोई और विक्लप है या नही। अगर बात करें हाई टैक्स ब्रैकेट में आने वाले निवेशकों की तो उनके लिए बैंकिंग और पीएसयू डेट फंडों और कॉरपोरेट डेट फंड सही रहेंगे, क्योंकि उन्हें इनमें इंडेक्सेशन का फायदा मिलेगा अगर वे निवेश में तीन साल या इससे ज्यादा समय तक बने रहते हैं। उनके हिसाब से निवेशकों को इन फंडों से 7-8 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment