Sunday, May 5, 2024
hi Hindi

जब गुजरात के जंगल में शेरों के झुंड बीच जन्मा एक बच्चा

by sonali
193 views

जरा सोचिए जहां लोग शेर को देख कर ही डर के भाग जाते हैं वहीं महीला ने एक बच्चे को जन्म दिया. वो भी एक या दो शेर नही बल्कि पुरे 12 शेर. यह कोई कहानी नहीं है बल्कि गुजरात की घटना है जिसको सुन आप भी आश्चर्य में पड़ जाएगें. अमरेली के जाफराबाद में लुंसापुर गांव के पास एक प्रेगनेंट महिला को लेकर जा रही ऐम्बुलेंस को शेरों के एक झुंड ने घेर लिया.

108 अपातकालीन ऐम्बुलेंस सेवा के अमरेली जिले के प्रमुख चेतन गढ़िया ने बताया कि यह घटना गुरुवार रात ढाई बजे की है. जिसमें उन्होंने गाड़ी को रोक शेरों के हटने का इंतजार किया. उनके मुताबिक इसका कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि शेरों का झुंड जाने को तैयार ही नहीं था. तबतक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा के साथ रक्तस्राव भी शुरू हो गया. ऐसे में ऐम्बुलेंस स्टाफ ने गाड़ी के भीतर ही प्रसव कराने का फैसला लिया. स्टाफ ने डॉक्टर से फोन पर संपर्क साधा और मिल रहे सुझावों के मुताबिक 20 मिनट में डिलिवरी कराने में सफलता हासिल की.

इस पूरे समय के दौरान शेर ऐम्बुलेंस के चारों ओर चक्कर लगाते रहे. बच्चे के जन्म के बाद उसे वॉर्मर में रखा गया और फिर धीरे-धीरे शेरों ने वहां से हटना शुरू किया. इसके बाद ड्रायवर ने भी एंबुलेंस को धीमी रफ्तार से वहीं से निकाला.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment