Saturday, May 18, 2024
hi Hindi

एप्पल पाई बनाने की आसान रेसिपी

by Yogita Chauhan
153 views

एप्पल पाई एक तरह से केक जैसा ही होता है इसमें सेब के कटे टुकड़ों की स्टफिंग होती है इसका स्वाद कुछ-कुछ केक जैसा होता है यह हेल्दी और टेस्टी डिश होती है

सामग्री

250 ग्राम मैदा
250 ग्राम मक्खन/बटर
1/2 कप ठंडा पानी
5 टेबलस्पून चीनी पाउडर
5 अंडे, फेंटे हुए
70 ग्राम किशमिश
2 टीस्पून दालचीनी पाउडर
एक चुटकी बेकिंग पाउडर
1/2 कप बादाम पाउडर
3 सेब, छीले व छोटे चौकोर टुकड़ों में कटे हुए
2 1/2 टेबलस्पून वनीला ऐसेंस
माइक्रोवेव अवन

विधि

मैदा आधा मक्खन और ठंडे पानी को मिलाकर थोड़ा कड़ा आटा गूंद लें। अब टार्ट मोल्ड पर आधे आटे को किनारों पर अच्छी तरह दबाते हुए बिछाएं। अब एक बाउल में बचा हुआ मक्खन, चीनी पाउडर, दालचीनी बादाम पाउडर और किशमिश डालकर धीरे-धीरे अंडे का घोल डालकर मिला लें।
इस मिश्रण में सेब के टुकड़े और वनीला एसेंस मिलाए। अब टार्ट शैल पर यह मिश्रण डालें और इसे बचे हुए आटे से ढंक दें। इस बात का ध्यान रखें कि ऊपरी हिस्सा पूरी तरह ढंका हो। इसे किनारों पर दबाएं और मीडियम-हाई हीट पर 30 मिनट तक बेक करें। अब इसे काट कर हर टुकड़े को वनीला आइसक्रीम से सजाकर सर्व करें।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment