Wednesday, May 15, 2024
hi Hindi
यौन संचारित रोग (Sexually Transmitted Disease) को ना ले में हल्के में

यौन संचारित रोग – Sexually Transmitted Disease को ना ले में हल्के में

by Nayla Hashmi
124 views

यौन क्रिया एक आनंददायी प्रक्रिया है जो हर जीवित प्राणी अपने जीवन में अवश्य करता है। यौन प्रक्रिया हमारे वंश को आगे बढ़ाने का एक ज़रिया है लेकिन क्या आप जानते हैं यौन प्रक्रिया के कारण यौन संचारित रोग (Sexually Transmitted Disease) भी जन्म लेते हैं?

जी हाँ, जब कोई व्यक्ति असुरक्षित यौन संबंध स्थापित करता है तो ऐसे में यौन संचारित रोगों (Sexually Transmitted Disease) की संभावना बढ़ जाती है। यौन संचारित रोग (Sexually Transmitted Disease) वास्तव में एक बेहद गंभीर और सोचनीय विषय है तथा इसके प्रति जागरूकता होना अत्यंत आवश्यक है।

1C9297EC A711 4EB4 94E4 64DDC1FD055B
कई बार ऐसा देखा जाता है कि यौन से संबंधित ज्ञान न होने के कारण लोग असुरक्षित यौन संबंध स्थापित करते हैं। नतीजा ये होता है कि उन्हें यौन संचारित रोगों (Sexually Transmitted Disease) का सामना करना पड़ता है। इस प्रकार की स्थिति ना पैदा हो इसके लिए हमें यौन संचारित रोगों से सम्बंधित जागरूकता को लोगों के बीच रखना होगा। आज का हमारा ये लेख यौन संचारित रोगों (Sexually Transmitted Disease) तथा उसके लक्षण व बचाव को समर्पित है। आइए इस महत्वपूर्ण विषय पर थोड़ी चर्चा करते हैं।

क्या हैं सेक्शुअल ट्रैन्स्मिटेड डिज़ीज़, जानें यहाँ।

यौन संचारित रोगों (Sexually Transmitted Disease) के लक्षण-

असुरक्षित यौन संबंध तथा एक से अधिक पार्टनर के साथ यौन संबंध स्थापित करने से यौन संचारित रोगों (Sexually Transmitted Disease) का ख़तरा बढ़ जाता है। जब किसी व्यक्ति को यौन संचारित रोग (Sexually Transmitted Disease) होता है तो ऐसे में उसके शरीर में कुछ लक्षण दिखाई देते हैं जो निम्नवत है-

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment