Tuesday, May 14, 2024
hi Hindi
Shivam Sadana’s New Song “Tu Mila” becomes Viral on Youtube, garners 2 Million Views from all over India

Shivam Sadana’s New Song “Tu Mila” becomes Viral on Youtube – वायरल हुआ रैपर एवं गायक सडाना का गाना 2 million/ 20 लाख लोगों ने देखा गाना

by Manisita Samal
372 views

Shivam Sadana’s New Song “Tu Mila” becomes Viral on Youtube, garners 2 Million Views from all over India

सड़ाना के गाने तू मिला को 2 महीने में 20 से ज्यादा लाख लोगों ने देखा| प्रसिद्ध रैपर और गायक शिवम् सडाना ने बताया की गाना रिलीज़ होने के कुछ ही दिन बाद ही उनका गाना वायरल होना शुरू हो गया और पूरे देशभर के व्यूज उनके गाने पर आने लगे | इस गाने के वायरल होने के बाद सडाना और भी ज्यादा मशहूर हो गए हैं|

तू मिला गाना शिवम् ने खुद गाया , लिखा और प्रोडूस भी खुद ही किया है| यूट्यूब पर अपना खुद का म्यूजिक चैनल चलाने वाले शिवम् सडाना का जन्म हरिद्वार में हुआ और पड़ाई-लिखाई देहरादून राजवाला में स्थित द इंडियन पब्लिक स्कूल में हुई| म्यूजिक सिंगर होने के साथ साथ सडाना देहरादून में रियल स्टेट| भूमि विक्रेता का काम भी करते हैं| सडाना अभी तक अपने 8 गाने रिलीज़ कर चुके हैं|

सडाना के दोनों पंजाबी गानों ” कैंट तेरी नज़रां और पावें गुची को 2 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं| शिवम् ने प्रेस वार्ता करते हुए लोगों को बताया की वह खुद अपने गाने लिखते हैं, गाते हैं और कभी कभी डांस कोरियोग्राफी भी खुद ही करते हैं| इस गाने के निर्देशक ” राहुल सैनी ” के काम को खूब पसंद किया जा रहा है|

राहुल सैनी का कहना है ” हम बहुत खुश हैं की उत्तराखंड से एक नया सितारा उभर के आगे आ रहा है| अपने दम पर गाने में 2 मिलियन दर्शक पाना कोई छोटी बात नहीं और हम गर्व है की सड़ाना के इस गाने का डायरेक्शन हमने किया| सडाना के चैनल में अभी तक 4 मिलियन व्यूस आ चुके हैं| गाने में मिस उत्तराखंड की प्रतियोगिता एवं मॉडल कशिश चोपड़ा की प्रतिभा को भी खूब सरहाया जा रहा है| सडाना अपना एक इंग्लिश पॉप गाना भी जल्द ही लेकर आ रहे हैं|

सडाना का कहना है की “उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं| हर किसी में कोई न कोई कलाकार छिपा हुआ है| अच्छी आवाज़, लिखने की कला और थोड़ा घर, समाज या अपनी खुद की कमाई से आर्थिक मदद लेकर एक यूट्यूब कलाकार बना जा सकता है| देहरादून जैसे शहरों में म्यूजिक स्टुडिओस,मॉडल्स, वीडियो डायरेक्टर्स, और डांसिंग कोरियोग्राफर्स की कोई कमी नहीं है|बस हमें अछि सोच, काल्पनिक शक्ति और समाज में एक दुसरे को सपोर्ट करने की जरुरत है|

MEDIA RELEASE

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment