Tuesday, May 7, 2024
hi Hindi

एसबीआई ने भेंट की दिव्यांगों के लिए स्कूली बस

by SamacharHub
301 views

भारतीय स्टेट बैंक ने नारायण सेवा संस्थान को दिव्यांगों के लिए स्कूली बस भेंट की है। एसबीआई ने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत नारायण सेवा संस्थान द्वारा संचालित नारायण चिल्ड्रन एकेडमी के गरीब बच्चों और दिव्यांगों की सेवार्थ में 32 सीटर बस भेंट की।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक(दक्षिण) शिवओम दीक्षित ने कहा कि “ उदयपुर में शुक्रवार को बैंक के सामाजिक उत्तरदायित्व प्रकल्प के तहत नारायण चिल्ड्रन एकेडमी को गरीब बच्चों के लिए 32 सीटर बस भेंट की। संस्थान द्वारा दिव्यांगों, निर्धनों , मूक बधिर, प्रज्ञा चक्षु व निःशक्त बालकों की शिक्षा व्यवस्था की सराहना करते हुए इन कार्यों में बैंक की सहभागिता निरन्तर रखने का आश्वासन दिया है।”

Narayan Seva Sansthan1 2

इस अवसर पर  नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने संस्थान की 35 वर्षीय सेवा यात्रा का ज़िक्र करते हुए कहा कि हम एसबीआई द्वारा दिव्यांगों, मूक बधिर, प्रज्ञा चक्षु व निःशक्त बालकों के लिए दी गई भेंट का स्वागत करते है। आगे बताते हुए  कोरोनाकाल में, संस्थान ने राशन किट, मास्क, अंग शिविर और सामूहिक विवाह जैसे कार्यों को जरूरतमंदों तक पहुंचाया है।

समूह प्रभारी पलक अग्रवाल ने लॉकडाउन के दौरान बेरोजगार और गरीबों को निःशुल्क राशन पहुंचाने की जानकारी दी। बता दें कि हाल ही में नारायण सेवा संस्थान ने राम मंदिर बनवाने के लिए 11 लाख रुपये का दान भी दिया है। अतिथियों ने झारखंड, मध्यप्रदेश, बिहार आदि राज्यों से आये दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल व व्हीलचेयर भी प्रदान की।

 

MEDIA RELEASE

 

नारायण सेवा संस्थान ने कृत्रिम अंगों के उपयोग के बारे में किया लाइव वेबिनार

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment