Saturday, May 18, 2024
hi Hindi

रानी मुखर्जी ने खोला राज, पहली फिल्म की रिलीज के दिन पिता की हुई थी सर्जरी

by Yogita Chauhan
333 views

रानी मुखर्जी की पहली बॉलीवुड फीचर फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ को रिलीज हुए पूरे 23 साल हो गए हैं। पुरानी यादों को ताजा करते हुए रानी ने बताया कि इस फिल्म की रिलीज के समय वह एक पारिवारिक संकट का सामना कर रही थीं।

रानी मुखर्जी ने कहा, “मेरी सबसे यादगार बात ‘राजा की आएगी बारात’ के रिलीज वाले दिन की है, जब मेरे पिताजी (दिवंगत फिल्म निर्माता राम मुखर्जी) का बाईपास ऑपरेशन होना था। वह ब्रीच कैंडी में भर्ती थे और ऑपरेशन के लिए जाने के इच्छुक नहीं थे। वह मेरी फिल्म की रिलीज का इंतजार करना चाहते थे। मैंने उस समय उनसे कहा था कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि उन्हें सर्जरी करानी चाहिए।”

अशोक गायकवाड़ द्वारा निर्देशित 1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ दुष्कर्म के संवेदनशील विषय पर आधारित थी।

रानी ने कहा, “वह सर्जरी के लिए गए थे और लगभग एक या दो दिनों के लिए आईसीयू में बेहोश रहे थे। जब वह ठीक हुए और होश में आए तो उन्होंने पहली बात फिल्म की रिलीज के बारे में पूछी। उन्होंने पूछा कि फिल्म कैसा कर रही है।”

रानी ने कहा कि फिल्म में उनके प्रदर्शन को देखकर उनके पिता रो दिए थे।

रानी फिलहाल अपनी नई फिल्म ‘मदार्नी-2’ की रिलीज की तैयारी कर रही हैं। गोपी पुथरान निर्देशित फिल्म 13 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।

https://youtu.be/nIqXv0X931U

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment