Saturday, May 11, 2024
hi Hindi

घर या ऑफिस में लगाएं इस तरह की तस्वीर या फाउंटेन

by Vinay Kumar
382 views

आज हमारे जीवन में किस चीज का सही और किस चीज का गलत प्रभाव पड़ रहा है यह समझना बहुत जरूरी है। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लोग अपने जीवन में कढ़े परिश्रम के बाद भी वह कामयाब नहीं होते। एसे में यह माना जाता है कि या वास्तु से संबधित कोई समस्या है। अगर आप भी अपनी जिंदगी में तरक्की हासिल नहीं कर पा रहे हैं तो आज हम आपके लिए चीनी वास्तु शास्त्र कहे जाने वाले फेंग शुई के कुछ उपाय लाए हैं जिन्हे अपनाने के बाद आप अपने जीवन में असीमित तरक्की हासिल कर पाएंगे।

आपने अक्सर घरों या बिजनेस ऑफिस के भीतर या बाहर बहते पानी की तस्वीरें देखी होंगी या फिर कोई छोटे छोटे फाउंटेन देखे होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं इन्हे क्यों लगाया जाता है। माना जाता है कि पानी गतीशीलता का प्रतीक होता है और बहते पानी की तस्वरी या फाउंटेन घर या ऑफिस के सी दिशा में लगाने से तरक्की हासिल होती है। अगर आप भी तरक्की चाहते हैं तो आप भी अपने घर या ऑफिस में अपना सकते हैं। वंही अगर इन्हे गलत जगह लगाया जाए तो इसका प्रभाव उलटा भी पड़ सकता है। तो चलिए जानते हैं कंहा लगाए फाउंटेन या बहते पानी की तस्वीरें

गलियारे या बालकनी में लगाएं

Outdoor Water Fountains Features e1474352447321

घर के सदस्यों या फैमिली बिजनेस को बेडलक या लोगों की बुरी नजर से बचाए रखने के लिए गलियारे या बालकनी में पानी से संबंधित कोई तस्वीर या शो-पीस रखना चाहिए।

उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना है फायदेमंद

12 20 113569949wooden 1 ll

घर की उत्तर-पूर्व दिशा में मिट्टी के बने बर्तन या सुराही में पानी भरकर रखना चाहिए। ऐसा करने से घर के लोगों का दुर्भाग्य खत्म होता है और हर काम में सफलता मिलती है।

किचन में न लगाएं

f 1490939657

पानी से जुड़ा कोई भी शो-पीस या तस्वीर किचन में नहीं लगाना चाहिए। किचन में पाने से पानी या किचन के काम में प्रयोग आने वाले पानी के अलावा जल संबंधी कोई भी वस्तु रखना अच्छा नहीं माना जाता।

इस तरह लगाए वाटरफॉल

2018 8image 18 27 343233840wat ll

यदि आपके घर में गार्डन एरिया है तो आप वहां वाटरफॉल लगवा सकते हैं। घर में वाटरफॉल की दिशा इस तरह से होनी चाहिए कि पानी का प्रवाह आपके घर की दिशा में हो। यह बाहर की ओर कभी नहीं जाना चाहिए।

इस दिशा में लगाएं फाउंटेन

6f84719b1c8a144442d269cef308fd28

यदि आप फाउंनटेन घर में लगवा रहे हैं तो इसे घर की उत्तर या दक्षिण-पूर्व दिशा में लगना सकते हैं। ऐसा करने से फाउंनटेन गुडलक और तरक्की लाता है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment