Saturday, May 11, 2024
hi Hindi

अपने बैडरूम में भूल कर भी न रखें यह चीजें

by Vinay Kumar
517 views

हमारे आस पास नकारारत्मक ऊर्जा कंही न कंही बहुत ज्यादा होती है ऐसी ही नकारात्मक ऊर्जा से निजाद पाने के लिए और वास्तुदोष को खत्म करने के लिए चीनी ज्योतिष यानी फेगशुई बहुत कारगर साबित होता है। फेंगशुई टिप्स जीवन से नकारात्मक ऊर्जा खत्म करने और सकारात्मक ऊर्जा का आपके जीवन में रास्ता खोलता है।

हमारे घर या काम की जगह पर अक्सर नकरात्मक ऊर्जा का प्रभाव पडने के चलते जिंदगी में सुख और शांति की खत्म होने लगती है, लेकिन फेंगशुई के कुछ उपाय जगह जगह पर इस्तेमाल करने पर न केवाल नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है बल्कि धन, सुख और शांति की भी जीवन में आग्मन होता है। आज हम आपको फेंगशुई के कुछ ऐसे ही टिप्स बताएंगे जिस्से अगर आपक वैवाहिक जीवन में किसी तरह की कोई परेशानी है तो वह दूर हो जाएगी। इन उपाय को आप अपने बैडरूम में अपना सकते हैं और इन्हे अपनाते ही आपके जीवन पर इसका सकारात्मक असर दिखना शुरू हो जाएगा। चलिए जानते हैं वह टिप्स

बैडरूम में न रखें यह चीजे

bedroom tv and pc

आमतौर पर लोग आज कल अपने बैडरूम में टीवी, कंप्यूटर और कई इलेक्ट्रोनिक आइटम रखते हैं लेकिन इसका असर वैवाहिक जीवन पर बुरा पड़ता है। इसलिए अपने बैडरूम में इस तरह के कोई उपकरण न रखें।

बैडरूम के सामने टॉयलेट

default name

वैवाहिक जोड़े अक्सर घऱ का निर्माण या यूं कंहे की साजो सजावट सिर्फ देखने के लिहाज से करते हैं लेकिन यह करते समय इस बात का ध्यान रखे कि बैडरूम के सामने टॉयलेट का गेट न हो और अगर गेट हो भी तो उसे बंद हीं रखें।

मिरर बैड के सामने न हो

mirror wardrobe 500x500 1

अगर आपके बैड के सामने मिरर लगा है तो तुरंत उसकी जगह बदल दें। फेंगशुई में इसे नुकसानदायक बताया गया है। फेंगशुई के मुताबिक अगर बैड के सामने मिरर लगा हो तो इससे पति पत्नी के बीच हमेशा तकरार होती रहती है।

सिंगल गद्दा रखें

memory foam mattress square

डबल बैड पर सिंगल गददे का ही इस्तेमाल करना सही रहता है इसस सकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है, वंही अगर डबल बैड पर दो गद्दो का इस्तेमाल किया जाए तो उससे नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है।

ऐसे लगाएं बैड

400bb8b6c98d462c65d4fcd6cc940500

बैड के सिरे को हमेशा खिड़की के सिरे और दीवार से हटा कर रखें। दीवार या खिड़की से सटा कर रखने से वैवाहिक दंपत्ति कि रिश्तों में तनाव पैदा होता है।

यह चित्र न लगाएं

upload productImg 1562835966629 320 234

बैडरूम में कभी भी  नदी, तालाब या झरने की पेंटिंग नहीं लगानी चाहिए।

बैड के नीचे न रखें कुछ

looking under the bed 56a9a1855f9b58b7d0fd860b

बैड के नीचे किसी भी तरह का सामान नहीं रखें। इससे बैडरूम में सकारात्मक ऊर्जा का फ्लो अच्छा रहेगा।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment