Friday, May 17, 2024
hi Hindi

शेयर बाजार में नए हैं? तो इन मनोवैज्ञानिक जाल से बचें

by Divyansh Raghuwanshi
209 views

आजकल लोगों का दिन पर दिन शेयर बाजार की ओर ध्यान केंद्रित हो रहा है। शेयर बाजार में भी दिन पर दिन बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। शेयर बाजार में ऐसे नए लोग भी कदम रख रहे हैं जिनको अभी इसके बारे में ज्यादा नहीं पता है।

इसलिए आज हम इसलिए के माध्यम से नए इन्वेस्टर को कुछ मनोवैज्ञानिक जाल से बचने के लिए उपाय बताएंगे। इन मनोवैज्ञानिक जाल से जो शेयर धारक बच जाते हैं, वो ही शेयर बाजार के असली जानकार माने जाते हैं।

शेयर बाजार में केवल नए निवेश को ही इन मनोवैज्ञानिक जाल से बचने की जरूरत नहीं है बल्कि जो भी शेयर बाजार में काम करता है, उन सभी लोगों को आवश्यकता है। 5paisa.com के सीईओ ने बताया है कि वित्तीय प्रबंधन और निवेश के बारे में लोगों का आई क्यू अच्छा होना आवश्यक है। लोगों के प्रत्येक फैसलों में बुद्धि से अधिक भावनाओं को बढ़ावा देते हैं। इन्होंने शेयर बाजार में सावधान रहने के लिए ऐसे तीन मनोवैज्ञानिक चीजों के बारे में बताया है जिन से प्रत्येक व्यक्ति मुसीबतों से बच सकते हैं।

जिसने पहले लाभ दिया, वह बाद में भी देगा

ज्यादातर निवेशक ऐसे शेयरों में इन्वेस्ट करना पसंद करते हैं, जो उनको पहले भी लाभ प्रदान कर चुके हैं। लेकिन अनुभव के आधार पर इसका निर्णय लेने के नतीजे हानिकारक भी हो सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यह आवश्यक नहीं की जिस कंपनी ने हमें लाभ दिया है वह अगले बार भी लाभदेयी हो सकता है।

लाभ की जगह नुकसान भी हो सकता है परंतु भविष्य में यह लाभ ही देगा। निवेश करते समय हमें इस बात का भी विशेष ध्यान देना है, कि बाजार की स्थितियों के अनुसार भी निवेश करें। कुछ अनुभवी निवेशक जो केवल कुछ विशेष सेक्टरों में ही इन्वेस्ट करते है,  इनको यह भी समझना चाहिए कि अन्य सेक्टरों का भी बुरा और अच्छा समय आता है। निवेशक द्वारा यह मान लेना कि एक सेक्टर सदैव अच्छा प्रदर्शन करेगा सही नहीं है।

आप सब कुछ नहीं जानते

अगर आप एक जानकार निवेशक हैं, तो आपको निवेश में जरूर फायदा होता होगा लेकिन आपको यह नहीं समझना चाहिए कि आप शेयर बाजार की सभी चीजों के बारे में जानते हैं। कई बार हमें विशेषज्ञों द्वारा दी गई राय को भी मानना चाहिए। शेयर बाजार के बारे में जितना भी ज्यादा जाना जाए वह भी कम होता है इसलिए सदैव इसके बारे में सतर्कता से रिसर्च करते रहे नहीं तो यह आपको कभी भी डूबा सकता है।

जरूरी नहीं आप ही सही हो

निवेश करने से पहले काफी ज्यादा सोच विचार करना चाहिए क्योंकि कभी-कभी तो इसके महान विशेषज्ञ भी धोखा खा जाते हैं इसलिए जरूरी नहीं कि आप ही सही हो। दूसरों से भी सलाह मशवरा करें तभी निवेश के लिए आगे आएं। समय-समय पर बाजार से जुड़ी जानकारियों से अपडेट जरूर रहे ताकि आप कोई महत्वपूर्ण जानकारी जानने से रह ना जाएं। इसके लिए आप शेयर बाजार से जुड़े न्यूज़ चैनल और अखबार की सहायता ले सकते हैं।

 

जानिए क्यों भारतीय विदेशी मुद्रा भंडार में हुई है बढ़त

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment