Monday, May 20, 2024
hi Hindi

ऑफ़िस कम्युनिकेशन के शिष्टाचार को जानना है ज़रूरी

by Nayla Hashmi
288 views

ऑफ़िस एक ऐसी जगह होती है जहाँ पर हमें बेहद व्यवस्थित ढंग से अपने आप को प्रेजेंट करना होता है। ऑफ़िस एटिकेट्स में वैसे तो बहुत सी चीज़ें आती हैं लेकिन जो चीज़ हमारी पूरी पर्सनालिटी को प्रेजेंट करती है वो है हमारा कम्युनिकेशन स्किल! कम्युनिकेशन स्किल अच्छा है ये अलग बात है लेकिन ऑफ़िस में कम्युनिकेशन कैसा है ये दूसरी चीज़ है।

CDC5736D 6AC6 4532 8449 4C5347264572

जब आप ऑफ़िस में किसी अन्य से बात करते हैं तो ऐसे में आपको बेहद व्यवस्थित ढंग से कुछ चीज़ों को ध्यान में रखकर ही बात करनी होती है। वैसे डरने वाली बात नहीं है क्योंकि ऑफ़िस कम्युनिकेशन कोई बेहद कठिन चीज़ नहीं है। आपको बस कुछ नॉर्मल चीज़ों का ख़याल रखना होगा और आप भी ऑफ़िस में नंबर वन पर्सनालिटी बन जाएंगे। तो दोस्तों बिना समय गंवाए ज़रा एक नज़र इन चीज़ों पर डाल ही लेते हैं!

1. शब्दों का चुनाव या भाषा

5E307254 9B16 4602 90C1 5E27342512DC

ऑफ़िस में आपको डेली लाइफ़ में यूज़ करने वाली भाषा से हटकर बात करनी होती है! आप दोस्तों और फ़ैमिली मेंबर्स के साथ भले ही किसी भी तरह बात कर लेते हों लेकिन जब आप ऑफ़िस में किसी से बात करने जाते हैं तो ऐसे में आपके शब्दों का चुनाव बेहद सतर्कता से होना चाहिए। सतर्कता से हमारा मतलब ये है कि ऑफ़िस में उन शब्दों का बिलकुल भी इस्तेमाल न करें जो कि अभद्रता को दर्शाते हैं।

2. आई कॉन्टैक्ट मेन्टेन करें 

40B702EC 476E 43E7 AB87 C9B449642C46

अगर आप ऑफ़िस ने किसी से बात कर रहे हैं तो आपको उससे आई कॉन्टैक्ट के ज़रिए कम्युनिकेट करना चाहिए। दरअसल आई कॉन्टैक्ट ये शो करता है कि आपके अंदर पर्याप्त मात्रा में आत्मविश्वास है। अपने कॉन्फिडेंस को शो करने के लिए आई कॉन्टैक्ट का बना रहना बहुत ज़रूरी है।

3. इंटरफ़ेयर बिलकुल न करें

F59F77DA 45F0 48DF B649 5011DEEF4D27

अगर आप चाहते हैं कि आपका ऑफ़िस कम्युनिकेशन स्किल टॉप पर गिना जाए तो ऐसे में आपको एक चीज़ का ख़याल रखना होगा कि आप किसी भी मैटर में बिना वजह इंटरफ़ेयर न करें! अगर कोई इंसान आपसे किसी चीज़ को छिपाने की कोशिश कर रहा है तो उस चीज़ को तो बिलकुल भी ना कुरेदें।

4. इमोशंस को करें कंट्रोल

D4E96C0C F78C 448B A551 4CA44AEF4A20

चूंकि हमें ऑफ़िस में बहुत फॉर्मल रहना होता है तो ऐसे में इमोशंस पर कंट्रोल होना काफ़ी ज़रूरी है। अगर आप अपने इमोशंस पर कंट्रोल नहीं कर पाते हैं तो ऐसे में आपको ये चीज़ सीखनी होगी। बात करने के दौरान आपके इमोशंस अगर आपके लहज़े पर हावी हो जाते हैं तो ये आपकी पर्सनालिटी को निगेटिव शो कर सकते हैं। बेहतर है इस चीज़ से छुटकारा पाने की कोशिश करें।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment